जमुई/बरहट : जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो गांव में रविवार देर शाम एक सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की मां के फर्द बयान पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी पुत्री घर से लगभग एक किमी दूर गांव के ही अनंत सिंह के घर चल रहे श्रद्ध-भोज कार्यक्रम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गयी थी. काफी रात होने पर जब वह घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन की गयी.
लेकिन वह कहीं नहीं मिली. पीड़िता की मां पबिया देवी ने बताया कि लगभग दो बजे रात कार्यक्रम देख लौट रहे गांव के कुछ लोगों ने मेरी पुत्री को एक कुआं के समीप बेसुध अवस्था में पड़ा देखा और उसे घर तक पहुंचाया. पीड़िता की मां ने बताया कि बेसुध पड़ी मेरी पुत्री के पेशाब के रास्ते से खून निकल रहा था. इसे देख हमलोग आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.