तुर्की के इस्तांबुल में नए साल का जश्न मनाते वक्त एक नाइट-क्लब पर हमला हुआ. हमले में कम से कम 39 लोग मारे गए.
इस्तांबुल के गवर्नर ने इस हमले को चरमपंथी हमला बताया है. उनका कहना है कि इस हमले में एक हमलावर शामिल था. सीएनए तुर्की के मुताबिक़ हमलावर सांता के कपड़ों में आया था.