वैज्ञानिकों ने त्वचा कोशिकाओं स्किन सेल्स से स्टेम सेल्स तैयार की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन स्टेम स्टेल्स में एंब्रियो या भ्रूण में तब्दील होने की क्षमता है. एक शीर्ष वैज्ञानिक अंगरेजी अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ को यह जानकारी दी है. इस तकनीक का परीक्षण चूहों पर पूरी तरह से कामयाब रहा है और वैज्ञानिक मानते हैं कि यह इनसानों के लिए भी बिलकुल फिट रहेगा.
ऐसे में इनसानों में होने वाली असाध्य बीमारियों मसलन पर्किन्संस, दिल से जुड़ी बीमारियां आदि के बेहतर इलाज की संभावनाएं और मजबूत हो चली हैं. दरअसल, इस तकनीक के जरिये बीमारी से ग्रस्त अंगों को मरीज के स्टेम सेल्स के जरिये दोबारा से तैयार किया जा सकता है.
जर्म सेल्स भी किये जा सकते हैं तैयार
हालांकि, स्किन सेल्स से इनसानी भ्रूण तैयार करने की फिलहाल कोई मंशा नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों का मत है कि ऐसा किया जाना सैद्धांतिक तौर पर मुमकिन है. प्रयोग के दौरान चूहों के भ्रूण तैयार करने में कामयाबी मिलना इस बात के संकेत देते हैं कि इन भ्रूण से किसी खास तरह के टिश्यू (ऊतक) तैयार किये जा सकते हैं, जो अंग विकसित करने की दिशा में अहम साबित होगा. यहां तक कि इस तकनीक से जर्म सेल्स भी तैयार किये जा सकते हैं, जिनसे स्पर्म और डिंब (एग्स) बनते हैं.