हर्ट अटैक की जतायी जा रही आशंका
Advertisement
बैंक में रुपये निकालने आये रिटायर्ड सैनिक की मौत
हर्ट अटैक की जतायी जा रही आशंका दाउदनगर अनुमंडल : भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा में पैसा निकालने आये 65 वर्षीय वृद्ध अरई निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा की मौत हो गयी. वे रिटायर्ड आर्मी जवान बताये जाते हैं. उनके पास से मिले आधार कार्ड से पहचान हो सकी. उनके पास मिले पॉलीथिन में दस […]
दाउदनगर अनुमंडल : भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा में पैसा निकालने आये 65 वर्षीय वृद्ध अरई निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा की मौत हो गयी. वे रिटायर्ड आर्मी जवान बताये जाते हैं. उनके पास से मिले आधार कार्ड से पहचान हो सकी. उनके पास मिले पॉलीथिन में दस हजार रुपये का भरा हुआ चेक और बैंक पासबुक भी मिला, जिससे यह जानकारी मिली कि वे पैसा निकालने बैंक पहुंच कर कतार में लगे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैंक के बाहर लगी लाइन में लगे रहने के दौरान अचानक वे असहज होकर किनारे जाकर बैठ गये. बैठने के कुछ ही पल के भीतर वहीं पर लुढ़क गये. वहां से कुछ ही दूरी पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह बाजार चौक पर जाम में फंसे थे. जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो, वे पैदल ही पुलिसकर्मियों के साथ बैंक की ओर दौड़ पड़े. सुरेंद्र शर्मा को पुलिसकर्मियों के सहयोग से ठेला पर लादा गया. स्थानीय पीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनकी मौत का कारण हर्ट अटैक बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुरेंद्र शर्मा की मौत का कारण हर्ट अटैक ही लगता है. चश्मदीद लोगों के बयान और मौत के लक्षण से भी यही लगता है.
निधन पर जताया शोक
एसबीआइ में पैसा निकालने पहुंचे रिटायर्ड फौजी की मौत खबर सुन कर लोग काफी मर्माहत हैं. अस्पताल में पहुंच कर पूर्व पंसस सदस्य कौशल शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने घटना पर शोक जताया. दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय, शमशेरनगर के वार्ड सदस्य रविरंजन कुमार ने भी सुरेंद्र शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
सुबह में चले थे घर से
दिवंगत सुरेंद्र शर्मा दस हजार रुपये निकालने के लिए सुबह में अपने घर से चले थे. उनकी पत्नी बिमला देवी अपने भविष्य की चिंता के साथ अस्पताल परिसर में शव से लिपट कर रो रही थीं. पत्नी ने बताया कि वे सुबह करीब सात-साढ़े सात बजे ही घर से निकले थे, फिर उनकी मौत की सूचना मिली. मृतक के छोटे भाई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके दो पुत्र हैदराबाद में रहते हैं. दोनों को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने करीब दो साल पहले दूसरी शादी की थी.
सीनियर सिटीजन के लिए नहीं थी अलग लाइन
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय चार लाइनें लगी हुई थीं. इन चार लाइनों में एक लाइन एटीएम की भी थी. बैंक के बाहर लंबी कतारें लगी हुई थी. लोग कतार में रह कर भी पैसा निकालने व बदलने को बेताब थे. कुछ व्यवस्था में कमी दिख रही थी. हालांकि, एसबीआइ के वरीय शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग व सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआइ द्वारा लाइन लगाने की व्यवस्था मुख्य गेट की ओर कर दी गयी है, लेकिन कुछ लोग इनकी लाइन में भी अनावश्यक तरीके से लग जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement