इस्लामाबाद: बड़े नोटों को अमान्य करने के भारत का उदाहरण देते हुए एक पाकिस्तानी सांसद ने कालेधन एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सरकार से 1000 और 5000 रुपये के नोट अमान्य करने की मांग करते हुए सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया है. विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद उस्मान सैफुल्ला खान ने वित्त सेजुड़ीस्थायी समिति को संबोधित करते हुए कहा किबड़ेनोटों से धनशोधन एवं भ्रष्टाचार की आशंका उत्पन्न होती है. भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर में ऐसे नोटों को हतोत्साहित किया जा रहा है.
भारत ने कालेधन, जाली नोटों एवं भ्रष्टाचार पर एकबड़ाआघात करते हुए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद कर दिया है. खान ने कहा कि नोटों को वापस लेने का मुद्दा वित्त मंत्रालय एवं सेंट्रल बैंक को हाथ में लेना चाहिए. ज्ञात हो कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कदम की सराहना की गयी.