23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका गुजर रहा है दुनिया में सबसे बडी नौकरी चोरी से : ट्रंप

वाशिंगटन:रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी विश्व के इतिहास में ‘नौकरियों की सबसे बडी चोरी’ से जूझ रहे हैं और अमेरिकी कंपनियां भारत, चीन, मैक्सिको एवं सिंगापुर जैसे देशों में नौकरियां ले जा रही हैं. उन्होंने कल फ्लोरिडा के टेंपा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चीन के […]

वाशिंगटन:रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी विश्व के इतिहास में ‘नौकरियों की सबसे बडी चोरी’ से जूझ रहे हैं और अमेरिकी कंपनियां भारत, चीन, मैक्सिको एवं सिंगापुर जैसे देशों में नौकरियां ले जा रही हैं.

उन्होंने कल फ्लोरिडा के टेंपा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चीन के विश्व व्यापार संगठन में प्रवेश के बाद से अमेरिका 70,000 फैक्ट्रियां गंवा चुका है, दूसरा बिल और हिलेरी ने त्रासदी का साथ दिया. हम विश्व के इतिहास में नौकरियों की सबसे बडी चोरी से जूझ रहे हैं. कभी कोई ऐसा देश नहीं रहा जिसने इतने बेवकूफाना तरीके हमारी तरह नौकरियां खोयी हो, लेकिन बडा आसान है इसे हल करना.

” उन्होंने उदाहरण दिया , ‘‘गुडरिच लाइटिंग सिस्टम्स ने 255 कर्मचारियों को हटाया एवं उनकी नौकरियां भारत स्थानांतरित कीं. बैक्सटर हेल्थ केयर कोरपोरेशन ने 199 कर्मचारियों को हटाया एवं उनकी नौकरियां सिंगापुर स्थानांतरित की दीं. एस्सिलेर लेबोरेटरीज ने 181 श्रमिकों की छंटनी की और उनका काम मैक्सिको भेज दिया. यह बद से बदतर होता जा रहा है. ” उन्होंने कहा कि (चुनाव जीतने पर) ट्रंप प्रशासन नौकरियां अमेरिका से नहीं जाने देगा

हिलेरी और ट्रंप के बीच करीबी मुकाबला

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर के मद्देनजर हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप उन निर्णायक मतदाताओं को आखिरी पलों में रिझाने की कोशिश कर रहे हैं जो आखिरी पलों में किसी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का मन बनाते हैं. हिलेरी अपनी मामूली चुनावी सर्वेक्षण बढत के साथ बियोंस और केरी पेरी की सप्ताहांत पॉप कार्यक्रमों की मेजबानी कर रही हैं वहीं ट्रंप ने लोवा, मिनेसोटा, मिशिगन, पेन्नसीलवानिया, वर्जीनिया, फ्लोरिडा, उत्तर कैरोलिना और न्यू हैम्पशायर होते हुए कई शहरों का तूफानी दौरा शुरू किया है. हिलेरी (69): उत्तर कैरोलिना के के रालेघ में मध्य रात्रि में अपना आखिरी भाषण देंगी.

हालांकि फिलाडेल्फिया में उससे पहले हिलेरी और बिल क्लिंटन एक विशाल रैली करेंगी जिसमें उनके साथ मिशेल ओबामा भी होंगी. हिलेरी राष्ट्रपति ओबामा के साथ ट्रंप के विभाजनकारी विचार और खतरनाक विचारों के बारे में बताएंगी. वहीं, ट्रंप ने कहा है, ‘‘हम वहां जा रहे हैं जिसे ड्रमोक्रेट का मजबूत गढ़ बताया जाता है. हम मिनेसोटा जा रहे हैं. ‘ इस बीच, मैकक्लेची-मारिस्ट सर्वेक्षण में कहा गया कि राष्ट्रीय तौर पर संभावित मतदाताओं के बीच हिलेरी (44 प्रतिशत) और ट्रंप (43 प्रतिशत) एक कडे मुकाबले में हैं. इन मतदाताओं में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अब तक किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में मन नहीं बनाया है या जो पहले ही मतदान कर चुके हैं.

इसी सर्वेक्षण में, सितंबर में हिलेरी ट्रंप से छह प्रतिशत से आगे थीं. सर्वेक्षण में कहा गया कि लिबर्टेरियन उम्मीदवार गैरी जॉनसन को छह प्रतिशत और ग्रीन पार्टी के जिल स्टीन को दो प्रतिशत का समर्थन है. अन्य उम्मीदवार को तीन प्रतिशत का समर्थन है जबकि दो प्रतिशत अनिर्णीत है.रियलक्लीयर पॉलिटिक्स के अनुसार, डेमोक्रेट उम्मीदवार रिपब्लिकन उम्मीदवार की तुलना में 1.7 प्रतिशत आगे है.हिलेरी और ट्रंप अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रमुख राज्यों में मतदाताओं को एकजुट करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. उन्होंने कुछ नए स्थानों की भी घोषणा की है. हिलेरी उत्तर कैरोलीना में आधी रात को एक रैली को अपना अंतिम संबोधन देंगी.सर्वेक्षण के आंकडों से उत्साहित ट्रंप ने संबोधन के लिए कई नए स्थानों की घोषणा कर दी है, जिनमें डेमोक्रेट लोगों का मिनेसोटा जैसा गढ भी शामिल है. औसतन ट्रंप पांच रैलियों को संबोधित करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें