23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में होने वाले तंबाकू निरोधक सम्मेलन में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद : नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने आज एलान किया कि वह अगले सप्ताह भारत में होने वाले तंबाकू निरोधक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग नहीं लेगा. भारत में विश्व स्वास्थ संगठन के ‘फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल (एफसीटीसी) का द्विवार्षिक सम्मेलन सात से 12 नवंबर के बीच […]

इस्लामाबाद : नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने आज एलान किया कि वह अगले सप्ताह भारत में होने वाले तंबाकू निरोधक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग नहीं लेगा. भारत में विश्व स्वास्थ संगठन के ‘फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल (एफसीटीसी) का द्विवार्षिक सम्मेलन सात से 12 नवंबर के बीच होगा. इस सम्मेलन में करीब 180 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद हैं. पाकिस्तान की स्वास्थ्य विज्ञान नियमन और समन्वय राज्य मंत्री सायरा अफजल तरार ने कहा कि पाकिस्तान इस सम्मेलन में भाग नहीं ले सकता.

उन्होंने कहा, ‘‘यह तंबाकू पर होने वाली महत्वपूर्ण बैठक है. जहां तक पाकिस्तान की भागीदारी का सवाल है तो मौजूदा तनाव को देखते हुए यह व्यावहारिक नहीं है.’ आज का घटनाक्रम उस वक्त आया है जब दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के जासूसी प्रकरण में पकड़े जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ गया है.उरी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की ओर से पीओके में किए गए लक्षित हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें