लंदन: इक्वाडोर ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है. अंसाजे पर यौन अपराध दर्ज है जिससे बचने के लिए वह लंदन के इक्वाडोर के दूतावास में पिछले चार सालों से रह रहे हैं. विकिलीक्स ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिटंन के कई ईमेल और खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के बाद अंसाजे का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है.
Advertisement
इक्वाडोर ने काटा विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन
लंदन: इक्वाडोर ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है. अंसाजे पर यौन अपराध दर्ज है जिससे बचने के लिए वह लंदन के इक्वाडोर के दूतावास में पिछले चार सालों से रह रहे हैं. विकिलीक्स ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिटंन के कई ईमेल […]
विकिलीक्स ने अपने ट्वीट में किसी देश का नाम नहीं लिया है लेकिन उसने इशारों में इक्वाडोर पर निशाना साधा है. इन आरोपों पर इक्वाडोर ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी भूमिका चुनाव को प्रभावित करने वाली है. इसलिए उनका इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है. पिछले चार सालों से वो लंदन स्थितइक्वाडोर के दूतावास में रह रहे हैं उन पर गंभीर आरोप है फिर भी उन्हें सुरक्षा दी जा रही है. अंसाजे पर यह रोक स्थायी तौर पर नहीं है. विकिलीक्स को पत्रकारिता करने से नहीं रोका गया है.
यह साफ है कि असांजे लंदन दूतावास का इस्तेमाल सूचनाएं लीक करने के लिए कर रहे हैं. गौरतलब है कि खुफिया सूचनाएं सार्वजनिक करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स ने इसकी पुष्टि की है. विकिलीक्स के निशाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी के तौर पर हिलेरी उतरी हैं. यह समूह उनसे जुड़े हजारों ईमेल जारी कर चुका है. इसका उनके चुनाव प्रचार पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement