पेशावर/मरदान : खैबर-पख्तूनखवाप्र्रांतके मरदान शहर में बम धमाकों की खबर है.डॉन न्यूज के अनुसारइस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 41 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हमला पेशावर के क्रिश्चियन कॉलोनी में हमले के फौरन बाद किया गया,जहां दाे नागरिकों की जानें गयीं और चार आतंकी ढेर हुए.दोनों जगह हुए आतंकी हमले में अबतक कुल 14 जानें जाने की सूचना है.हमला मरदान जिले में स्थित सत्र अदालत को निशाना बनाकर किया गया.कोर्ट के बाहर दो धमाकों की आवाज सुनी गई.घटना उस समय घटी जब आत्मघाती हमलावर ने मरदान जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट पर खुद को उड़ा लिया. जिला नजीम हिमायतुल्ला ने इस घटना में कम से कम दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इस कार्रवाई की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जमात-उल-अहरार ने ली है.सुबह पेशावर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेवारी भी इसी संगठन ने ली.
मरदान के जिला पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले एक हथगोला फेंका. हमले मेंएक पुलिस अधिकारी सहित धमाके में आठ लोगों की जान गई है. इलाके के सभी अस्पतालों को धमाके के बाद अलर्ट रहने को कहा गया है.
उधर, पेशावर के क्रिश्चियन कॉलोनी में आज सुबह छह बजे हुए आतंकी हमले में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार आतंकी मारे गये. दो आतंकियों ने खुद को आत्मघाती विस्फोट कर उड़ा लिया, जबकि दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.