रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) ने काम दिलाने की आड़ में झारखंड की गरीब बेटियों का सौदा करनेवाली 240 प्लेसमेंट एजेंसियां, उनके संचालक, एजेंट व दलालों की सूची तैयार की है.
गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) दीया सेवा संस्थान के सहयोग से तैयार की गयी इस सूची में अधिकतर वैसे लोगों के नाम हैं, जो झारखंड के विभिन्न जिलों के रहनेवाले हैं. इन लोगों ने दिल्ली में विभिन्न नामों से प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी है. ये लोग एजेंट व दलाल के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से गरीब युवतियों को बड़े शहरों में काम दिलाने का भरोसा दिलाते हैं. दिखावे के लिए इनका मुख्य काम वहां पहुंचनेवाले लोगों को रोजगार दिलाना है. पर, इसकी आड़ में प्लेसमेंट एजेंसियां मोटी रकम लेकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का धंधा करती है.
सीआइडी ने सूची तैयार करने को कहा था : सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों ने ही एनजीओ दीया सेवा संस्थान को सूची तैयार करने को कहा था. सीआइडी ने इस सूची को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास भेज दिया है. उनसे इसकी सत्यापन कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. सूची तैयार करनेवाले दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार का कहना है कि प्लेसमेंट की आड़ में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का काम होता है. इसके एवज में प्लेसमेंट एजेंसियां मोटी रकम वसूलती हैं.
एनजीओ व संचालकों की सूची
नाम प्लेसमेंट एजेंसी
बाबा वामदेव राम सर्वोदय आदिवासी जनकल्याण संस्था, दिल्ली
शिव राम नेशनल सेवा संस्थान
भानु प्रताप बड़ाइक झारखंड पर्सनल प्लेसमेंट सर्विस, दिल्ली
सुनीता तिग्गा सेवा भारती, दिल्ली
जीत तिर्की बीआरजी प्लेसमेंट एजेंसी, दिल्ली
बिंद कुमार मेरी प्लेसमेंट एजेंसी, दिल्ली
अरुण यादव संपूर्ण घरेलू कामगार संस्थान
बलराम त्यागी प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
दिलीप मंडल आदिवासी संस्कृति उत्थान मंच, नयी दिल्ली
गायत्री कुमारी गायत्री इंटरप्राइजेज, नयी दिल्ली
कृष्णा कुमार कृष्णा इंटरप्राइजेज, नयी दिल्ली
मंजूला लकड़ा आदिवासी उत्थान मंच, नयी दिल्ली
मीना मिंज यादव संपूर्ण घरेलू कामगार सर्वेक्षण उत्थान समिति
प्रभा मुनि संपूर्ण घरेलू कामगार सर्वेक्षण उत्थान समिति
श्याम कुमार संपूर्ण घरेलू कामगार सर्वेक्षण समिति
रंजीत तिर्की संपूर्ण घरेलू कामगार उत्थान समिति
रोहित मुनि संपूर्ण घरेलू कामगार उत्थान समिति
मनीराज कौशिक आदिवासी सेवा संस्थान
लता लकड़ा स्पीड इंटरप्राइजेज, नयी दिल्ली
सरिता कुजूर महिला सेवा समिति, नयी दिल्ली
सुनील सोरेन जी ब्लॉक सुकुरपुर, नयी दिल्ली
नित्यपाल नित्यपाल प्लेसमेंट एजेंसी, यूपी
मेरी तिड़ू मेरी प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
सुषमा तिड़ू मेरी प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
देवचंद्र साहू केके प्लेसमेंट एजेंसी, दिल्ली
निर्मल महतो प्रभु इंटरप्राइजेज, दिल्ली
सुंदर मुंडा रूप्स प्लेसमेंट एजेंसी, दिल्ली
सुरेंद्र गर्ग नव गरीब जनता कल्याण विकास संस्था
राज दीपिका दीपिका प्लेसमेंट एजेंसी, दिल्ली
मो निजामुद्दीन अहमद एनए इंटरप्राइजेज, नयी दिल्ली
बसंती देवी बसंती प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
रवि कुमार उर्फ सन्नी दुहानी सर्विस सेंटर, नयी दिल्ली
रमेश प्रसाद सिंह जगदंबा सेवा संस्थान, नयी दिल्ली
मनीष रोशन झारखंड न्याय मंडल, नयी दिल्ली
नमंती कुमारी नीलम प्लेसमेंट सर्विस , नयी दिल्ली
तजमुली देवी एनए इंटरप्राइजेज, नयी दिल्ली
दुलारी देवी त्यागी प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
कपिल देव चौधरी चौधरी प्लेसमेंट एजेंसी
बबलू राम आरपीएस मैन पावर एजेंसी , नयी दिल्ली
राजू एक्का एसपी प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
तपन कुमार दया सिक्यूरिटी एंड प्लेसमेंट
रवि सोरेन आरके प्लेसमेंट सर्विस, नयी दिल्ली
जेबी विश्वास ट्राइबल डोमेस्टिक वर्कर्स, नयी दिल्ली
रामधीर कुमार एसकेवाइ ग्रुप एंड कंपनी, नयी दिल्ली
फ्रांसिस एक्का जॉब सेलेक्शन, नयी दिल्ली
सरिता आदिवासी विकास संस्थान, नयी दिल्ली
प्रीतम भूषण एमडी प्लेसमेंट ब्यूरो, नयी दिल्ली
ललित कुमार आरती प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
विजय कुमार सविता प्लेंसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
विलसन बाड़ा प्रीति प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
शंकर कुमार एसवीएम प्लेसमेंट एजेंसी
संतोष लकड़ा आदिवासी कामगार महिला, नयी दिल्ली
अनिल कुमार पुनिया प्लेसमेंट सेंटर, नयी दिल्ली
हसन अली दिल्ली राजा प्लेसमेंट, दिल्ली
अरुण टोप्पो साउथ वेस्ट प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
रवि कुजूर टेरेसा प्लेसमेंट सर्विस, नयी दिल्ली
राजेश कुल्लू डुंगडुंग प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
मनोज आलम न्यू असम प्लेसमेंट सर्विस, नयी दिल्ली
राकेश कुमार छोटानागपुर प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
अमर बेला बेला प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
पतरस एक्का जोसेफ हाउस कीपिंग सर्विस, नयी दिल्ली
बसंती नेहा प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
हेमंत रांची प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
बसंती मिंज पायल प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली
डीके आनंद रांची प्लेसमेंट सर्विस, नयी दिल्ली
गीता पांडेय एमके सिक्यूरिटी, नयी दिल्ली
सलीम तिर्की होम नीड प्लेसमेंट, नयी दिल्ली
दिलीप कुमार रेसीडेंस सर्विस, नयी दिल्ली
जयदेव दास ग्रीन प्लेसमेंट सर्विस , नयी दिल्ली
विशाल प्रेम दयासागार प्लेसमेंट, नयी दिल्ली
सुनील टोप्पो कुबेर प्लेसमेंट, नयी दिल्ली
अनिल एक्का एक्का प्लेसमेंट, नयी दिल्ली
राममनि युवती सेवा संस्थान, नयी दिल्ली
रोशनी हेल्पलाइन फोर वीमेंस, नयी दिल्ली
इंदु सुरी सुरी प्लेसमेंट एजेंसी, नयी दिल्ली