बिश्केक: किर्गिस्तान स्थित चीनी दूतावास में बम विस्फोट की खबर है. शुरूआती प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार ने दूतावास के गेट में जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया. इस हमले में कुछ के मारे जाने की खबर है.
Explosion at Chinese embassy in Kyrgyzstan leaves several dead, wounded, Interfax cites local emergency ministry: Reuters
— ANI (@ANI) August 30, 2016
लोकल मीडिया के अनुसार चाइनीज और यूएस एम्बेसी के पास ये धमाका हुआ है जिसमें एक शख्स की मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि धमाके में कार चालक की मौत हो गई. लोकल मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से खबर दी है कि घायल होने वाले तीन लोगों में से दो दूतावास के स्टाफ हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.