इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक असामान्य मामले में मानसिक रूप से कमजोर एक महिला की सर्जरी में उसके पेट से बडे नाखून और बाल वाले पिन सहित धातु के 20 से अधिक टुकडे निकले.यह घटना कल पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में हुई जहां कुर्रम कबाइली जिले की 22 साल की महिला का आपरेशन किया गया.
Advertisement
महिला के पेट से निकले धातु के 22 टुकड़े
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक असामान्य मामले में मानसिक रूप से कमजोर एक महिला की सर्जरी में उसके पेट से बडे नाखून और बाल वाले पिन सहित धातु के 20 से अधिक टुकडे निकले.यह घटना कल पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में हुई जहां कुर्रम कबाइली जिले की 22 साल की महिला का आपरेशन किया गया. […]
कुर्रम एजेंसी के पराचिनार क्षेत्र की निवासी 22 साल की महिला ने इस सप्ताह की शुरुआत में पेट में दर्द की शिकायत की थी और फिर उसे अस्पताल लाया गया.‘डान’ ने खबर दी कि जांच करने और एक्सरे के बाद डाक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मरीज के पेट में धातु की कुछ वस्तुएं हैं.सर्जन की टीम का नेतृत्व करने वाले डाक्टर ने कहा कि टीम ने मरीज का चार घंटे आपरेशन किया और उसके पेट से बडे नाखून और बाल वाले पिन सहित धातु की 22 वस्तुएं और कांच के टुकड़े निकाले.डाक्टर ने कहा कि महिला की हालत स्थिर है.उन्होंने कहा कि मरीज के रिकार्ड से पता चला है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त है.
इस घटना से कुछ दिन पहले इसी तरह की एक घटना अमृतसर में प्रकाश में आई थी जहां डाक्टरों ने 42 साल के एक पुलिस अधिकारी का आपरेशन करके 40 चाकू निकाले. पुलिसकर्मी का दावा है कि उसे इसे खाने की तलब लगती थी उसने दो महीने के समय में ये चाकू खाए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement