
रियो ओलंपिक में उसैन बोल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धरती पर उनसे तेज़ दौड़ने वाला कोई दूसरा आदमी नहीं है.
बोल्ट ने एथलेटिक्स की दुनिया में नया इतिहास रचते हुए जमैका टीम की अगुआई करते हुए चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल किया.
जमैका की टीम ने 37.27 सेकंड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया, जापान की टीम दूसरे स्थान पर रही

बोल्ट का रियो ओलंपिक में ये तीसरा स्वर्ण पदक है. वो 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं.
बोल्ट ने कुल मिलाकर ओलंपिक में हैट्रिक की हैट्रिक बनाई है. ये उनका तीसरा ओलंपिक है और हर बार उन्होंने अपनी पसंदीदा 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल ही जीता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)