23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 फ़ीसदी बढ़े किसान आत्महत्या के मामले

बीते एक साल के दौरान भारत में किसानों की आत्महत्या के मामलों में 40 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी ख़बर में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि साल 2014 में 5650 किसानों ने आत्महत्या की थी जबकि साल 2015 में ऐसे मामलों की संख्या 8 हज़ार के पार हो […]

Undefined
40 फ़ीसदी बढ़े किसान आत्महत्या के मामले 5

बीते एक साल के दौरान भारत में किसानों की आत्महत्या के मामलों में 40 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है.

‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी ख़बर में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि साल 2014 में 5650 किसानों ने आत्महत्या की थी जबकि साल 2015 में ऐसे मामलों की संख्या 8 हज़ार के पार हो चुकी है.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि ऐसे मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है.

महाराष्ट्र में साल 2014-15 के दौरान आत्महत्या के मामलों में 18 फ़ीसदी इजाफा हुआ है.

लेकिन सबसे ज्यादा वृद्धि कर्नाटक में हुई है. जहां 2014 में ऐसे मामलों की संख्या 321 थी जो अब बढ़कर 1300 हो गई है.

Undefined
40 फ़ीसदी बढ़े किसान आत्महत्या के मामले 6

‘द हिंदू’ की ख़बर के मुताबिक केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट को जानकारी दी कि उसने कश्मीर में 32 दिन के दौरान 13 लाख पेलेट का इस्तेमाल किया.

सीआरपीएफ ने हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र दाखिल कर बताया कि ‘प्रदर्शनों के तरीके को देखते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रकिया लागू करना मुश्किल है’.

कोर्ट में पेलेट गन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की गई है.

Undefined
40 फ़ीसदी बढ़े किसान आत्महत्या के मामले 7

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया ‘ की ख़बर के मुताबिक देश को रियो ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने ब्राज़ील रवाना होने के एक हफ़्ते पहले अपनी एक तस्वीर पर लिखा, ‘आई विल विन’ (मैं जीतूंगी).

उन्होंने इस तस्वीर को फ्रेम कराया और टांग दिया. अखबार के मुताबिक साक्षी ने बुधवार रात अपना वादा पूरा कर दिखाया.

अख़बार ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के हवाले से कहा है कि वो शुक्रवार को होने वाले मैच में गोल्ड जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगाने को तैयार हैं.

अख़बार के मुताबिक फाइनल में पहुंचने के बाद सिंधु ने कहा, "मैं जानती थी कि अगर में ये मैच जीत गई तो मेडल पक्का हो जाएगा लेकिन मैं सोना जीतने की कोशिश करूंगी."

Undefined
40 फ़ीसदी बढ़े किसान आत्महत्या के मामले 8

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की ख़बर के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में छात्रों और शिक्षकों के खराब अनुपात की वजह से संस्थान के ग्लोबल रैंकिंग हासिल करने के प्रयासों में रुकावट आ रही है. अख़बार के मुताबिक आईआईटी में फैकल्टी के स्वीकृत पदों में से 35 फ़ीसदी पद खाली हैं.

ऐसे में छात्र और शिक्षकों का अनुपात 15 के मुक़ाबले एक है जो कि 10 के मुक़ाबले एक होना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें