
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शहर के बीचोंबीच एक व्यक्ति ने चाकू से लोगों पर हमला किया है.
एक महिला की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हुए हैं.
पुलिस ने रसल स्क्वेयर में एक पुरुष को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस और एंबुलेंस तब पहुँचे जब उन्हें फ़ोन किया गया कि रसल स्क्वेयर में एक पुरूष चाकू से लोगों पर हमला कर रहा है और उसने कई लोगों को घायल कर दिया है.

पुलिस का कहना है कि वो जांच के दौरान इसके चरमपंथी घटना होने की संभावना पर भी विचार कर रही है.
घटनास्थल पर मौज़ूद बीबीसी संवाददाता एंडी मूर के मुताबिक़ इलाक़े में भारी पुलिस बल मौज़ूद है और पुलिस की घेराबंदी को और बढ़ा दिया गया है.
इस हमले में जो लोग घायल हुए हैं, उनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)