23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की विवादास्पद मॉडल कंदील बलोच की हत्या, भाई पर लगा आरोप

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की विवादास्पद मॉडल कंदील बलोच की हत्या उसके भाई ने मुल्तान में कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार उसके भाई ने उसके विवादास्पद फेसबुक पोस्ट और बयानों के लिए उसे धमकी दी थी और इसी वजह से उसकी […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की विवादास्पद मॉडल कंदील बलोच की हत्या उसके भाई ने मुल्तान में कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार उसके भाई ने उसके विवादास्पद फेसबुक पोस्ट और बयानों के लिए उसे धमकी दी थी और इसी वजह से उसकी हत्या भी कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद उसका भाई फरार है. पहले ऐसी खबरें आ रहीं थी कि कंदील की हत्या गोली मारकर की गयी है. डॉन ने इसे अॅानर किलिंग का मामला बताया है.

26 साल की कंदील बलोच जिनका असली नाम फौजिया अजीम था हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहीं हैं. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक वीडियो पोस्ट के जरिये धमकी भी दी थी. पिछलेे दिनों के एक मौलवी के साथ भी कंदील ने सेल्फी ली थी और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया था, जिसके बाद मौलवी साहब की काफी किरकिरी भी हुई थी और उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा था.

विराट कोहली से किया था एकतरफा प्यार का ऐलान

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अौर उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के बीच जब ब्रेकअप की खबरें आयी, तो कंदील ने एकतरफा प्यार का ऐलान कर दिया था. हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंदील बलोच ने हाल ही एक और विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने उन्‍हें टी-20 विश्वकप के दौरान कहा था कि वो शाहिद अफरीदी को छोड़े और उनके लिए कपड़े उतारे.

एक साक्षात्‍कार के दौरान कंदील ने कहा, टी-20 विश्वकप के दौरान उनके स्ट्रिप डांस वाले बयान के बाद एक पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने उन्‍हें फोन किया और कहा था कि आप मेरे लिए कपड़े उतारें. उन्‍होंने उस क्रिकेटर का नाम उमर अकमल बताया. अकमल टीम के विकेट कीपर हैं. उन्‍होंने इसके लिए कंदील से बार-बार मिन्नत भी की, लेकिन उन्‍होंने उनके आग्रह को ठुकरा दिया और कहा, मैं एक बार अफरीदी के लिए यह बयान दिया तो अब मैं उसपर कायम हूं.

टी-20 विश्वकप के दौरान कंदील ने पाकिस्‍तान टीम और कप्‍तान अफरीदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए और कप्‍तान शाहिद अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी. लेकिन भारत के हा‍थों पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की करारी हार हुई. इससे कंदील बौखला गयीं और अफरीदी को पागल कह दिया था. कंदील ने कहा था, जब तक यह पागल टीम का कप्‍तान रहता है कुछ नहीं हो सकता है.

कुछ ही दिन पहले मांगी थी सुरक्षा

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली कंदील बलोज ने इंटीरियर मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उसे इस बात की शंका थी कि उसपर हमला हो सकता है. साथ ही उन्होंने पुलिस से भी सुरक्षा की गुहार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें