मियामी : अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का जूनो नाम का उपग्रह पांच साल के सफर के बाद जूपिटर यानी बृहस्पति की कक्षा में सफलतापूर्वक दाख़िल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नासा के मानवरहित अंतरिक्षयान जूनो ने बृहस्पति की कक्षा की परिक्रमा करना शुरू कर दिया है.
सौरमंडल के सबसे बडे ग्रह की उत्पत्ति का रहस्य सुलझाने के लिए शुरु किए गए 1.1 अरब डॉलर के इस मिशन की यह एक प्रमुख उपलब्धि है. नासा की कैलिफोर्निया स्थित जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में अभियान नियंत्रण से जुडे एक कमेंटेटर ने कहा, ‘‘बृहस्पति पर स्वागत है.’ बृहस्पति की लक्षित कक्षा में सौर वेधशाला के सफलतापूर्वक प्रवेश कर जाने पर इस कमरे में लोगों की उल्लास से भरी आवाजें गूंजने लगीं. इस यान ने रात 11 बजकर 53 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तडके तीन बजकर 53 मिनट पर) बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश किया.
#Juno turned back toward the sun, has power and started its tour of #Jupiter in an initial 53.5-day orbit pic.twitter.com/iwRSSOwPwX
— NASA (@NASA) July 5, 2016
पांच साल पहले फ्लोरिडा के केप केनवेराल से प्रक्षेपित इस यान ने यहां पहुंचने से पहले 2.7 अरब किलोमीटर का सफर तय किया है. नासा के प्रमुख जांचकर्ता स्कॉट बोल्टन ने बेहद उल्लास के साथ चिल्लाते हुए कहा, ‘‘हम उसमें पहुंच गए.’ उन्होंने मिशन कंट्रोल में लगे अपने सहकर्मियों से कहा, ‘‘आप लोग अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.’ बोल्टन ने कहा, ‘‘आपने नासा की अब तक की सबसे मुश्किल चीज को अंजाम दिया है.’
#Juno is in Jupiter's orbit! See how the team is feeling and find out what’s next at 1am ET: https://t.co/KX5g7yYnYG pic.twitter.com/TlcOjCVE4E
— NASA (@NASA) July 5, 2016