फ्रांस ने आइसलैंड को 5-2 के अंतर से हराकर यूरो कप-2016 के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
सेमीफ़ाइनल में मेजबान फ्रांस का मुक़ाबला जर्मनी से होगा. ये मैच गुरुवार को मार्से में खेला जाएगा.
पेरिस में रविवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबले में हाफ़ टाइम तक फ्रांस की टीम ने 4-0 की बढ़त बनाई हुई थी.
पहले हाफ में फ्रांस के लिए ओलिवए झिरू, पॉल पोगबा, दिमित्रि पेयेट और एनटोनिया ग्रिज़मैन ने गोल किए.
दूसरे हाफ में आइसलैंड ने दो और फ्रांस ने एक गोल किया.
इस मैच के साथ ही यूरो कप में आइसलैंड का यादगार सफ़र खत्म हो गया. बीते हफ्ते आइसलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 के अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला पुर्तगाल और वेल्स के बीच खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)