वियर्नेम : दक्षिण-पश्चिम जर्मनी के एक सिनेमा कॉम्प्लेक्स में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में कम -से-कम 50 लोगों के घायल होने की खबर है. हमला किन वजहों से हुआ यह पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावार को पुलिस ने मार गिराया. हमलावार मास्क पहना हुआ था.
BREAKING: Several wounded in shooting at cinema complex in German town of Viernheim, shooter barricades himself in: FAZ newspaper
— Reuters (@Reuters) June 23, 2016