
शनिवार को लास वेगस में डॉनल्ड ट्रंप की एक रैली में एक सुरक्षाकर्मी से बंदूक़ छीनने की कोशिश करने वाला शख़्स ट्रंप को गोली मारना चाहता था.
अदालत में पेश किए गए काग़ज़ात के आधार पर कहा जा रहा है कि गिरफ़्तार किए जाने वाले 19 वर्षीय माइकल स्टीवन सैंडफ़ोर्ड ब्रितानी नागरिक हैं. सैंडफ़ोर्ड को जल्द ही नेवादा की अदालत में पेश किया जाएगा.
अदालती दस्तावेज़ों के अनुसार सैंडफ़ोर्ड शनिवार को ट्रेज़र आइलैंड कसीनो में हुए डॉनल्ड ट्रंप की रैली में गए थे.
वहां वो एक पुलिस कर्मी के पास गए और कहा कि वो डॉनल्ड ट्रंप से ऑटोग्राफ़ लेना चाहते हैं, लेकिन इसी दौरान उन्होंने उस पुलिस कर्मी की गन छीनने की कोशिश की.
उन्हें फ़ौरन गिरफ़्तार कर लिया गया था.
उनके पास ब्रितानी ड्राइविंग लाइसेंस हैं और वो अमरीका में क़रीब डेढ़ साल से रह रहे हैं.
पुलिस के अनुसार सैंडफ़ोर्ड पिछले एक साल से ट्रंप को मारने की योजना बना रहे थे लेकिन शनिवार को उन्होंने आख़िरकार ये करने का फ़ैसला किया क्योंकि उन्हें अब इस काम को करने के लिए हिम्मत हो गई थी.
सैंडफ़ोर्ड ने बताया कि उन्होंने पहले कभी भी फ़ायरिंग नहीं की है लेकिन गोली चलाना सीखने के लिए वो 17 जून को लास वेगस के एक फ़ायरिंग रेंज में गए थे.
पुलिस के अनुसार उन्हें पता था कि वो केवल एक या दो राउंड ही फ़ायर कर सकेंगे और इस दौरान पुलिस वाले उन्हें मार देंगे.
सैंडफ़ोर्ड ने पुलिस को बताया कि अगर वो लास वेगस की रैली में ट्रंप की हत्या का प्रयास नहीं करते तो वो फ़िनीक्स की रैली में उनकी हत्या की कोशिश करते.
पुलिस के अनुसार सैंडफ़ोर्ड ने फ़िनीक्स की रैली में शामिल होने के लिए वहां की टिकट भी ले ली थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)