15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1.5

श्वेता पांडेय मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए साल 2012 में आई फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के तीसरे भाग, ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1.5’ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के लेखक और अभिनेता ज़ीशान क़ादरी ने कहा कि फ़िल्म का तीसरा भाग भी डार्क ड्रामा से भरा रहेगा. फ़िल्म के […]

Undefined
अब गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1. 5 6

साल 2012 में आई फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के तीसरे भाग, ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1.5’ की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के लेखक और अभिनेता ज़ीशान क़ादरी ने कहा कि फ़िल्म का तीसरा भाग भी डार्क ड्रामा से भरा रहेगा.

Undefined
अब गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1. 5 7

फ़िल्म के बारे में वो कहते हैं, "दरअसल यह ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ पहले और दूसरे के बीच की कहानी है. इस वजह से इसका नाम ऐसा रखा गया है."

फ़िल्म को बनाने की ज़रूरत पर ज़ीशान ने कहा, "दोनों फ़िल्मों के बीच में काफ़ी कुछ ऐसा बच गया था, जिसे दिखाया नहीं गया, तो सोचा की सरदार ख़ान के बारे में लोगों को और बताया जाए."

Undefined
अब गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1. 5 8

हाल ही में अभिषेक चौबे की फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ और सेंसर के बीच काफ़ी विवाद हुआ.

ऐसे में फ़िल्म के संवाद पर ज़ीशान हँसते हुए कहते हैं, "फ़िल्म जिस पृष्ठभूमि पर आधारित है, वहां जैसी भाषा का इस्तेमाल होता है, वैसा ही संवाद फ़िल्म में मिलेगा."

सेंसर के काम काज पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "सेंसर को मुंह की खानी पड़ी ना. फ़िलहाल बॉलीवुड का माहौल बहुत अच्छा हो गया है. सब एकजुट हो गए इस फ़िल्म के लिए. उम्मीद है आगे भी ऐसा ही माहौल रहेगा."

पहलाज निहलानी पर चुटकी लेते हुए ज़ीशान ने कहा, "पहलाज जी ने तो ‘उड़ता पंजाब’ के प्रमोशन का ख़र्चा बचा दिया. मैं तो सोच रहा हूं कि अनुराग सर और एकता कपूर से बोलूं की उन्हें मिठाई पहुंचाया जाए."

Undefined
अब गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1. 5 9

वहीं ‘वासेपुर’ की छवि को बदनाम करने का इल्ज़ाम ज़ीशान और अनुराग कश्यप पर लगाया गया और मामला भी दर्ज किया गया.

इन सब मुद्दों पर ज़ीशान कहते हैं, "जो लोग आरोप लगा रहे हैं, दरअसल वो ख़ुद अपराधी हैं."

वो आगे कहते हैं, "फ़िल्म में मैं असलियत दिखाने की कोशिश करता हूँ. मेरी कोशिश से वो ही डर रहे हैं, जिनकी असलियत सामने आएगी."

कड़े शब्दों में वो इल्ज़ाम लगाने वालों की छानबीन करने की बात भी कहते हैं.

Undefined
अब गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1. 5 10

ज़ीशान ने ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के अलावा ‘मेरठिया गैंगस्टर’ की कहने लिखी है. जहां ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में वो पटकथा लेखक के साथ अभिनेता के रूप में भी जुड़े रहे हैं, वहीं वो ‘मेरठिया गैंगस्टर’ के निर्माता-निर्देशक हैं.

क्राइम जोनर की फ़िल्में लिखने पर ज़ीशान बताते हैं, "अगर पसंद की हो रही है, तो मुझे क्राइम जोनर पसंद है. लेकिन इन दिनों मैं एक लव स्टोरी पर भी काम कर रहा हूँ."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें