काबुल : अफगानिस्तान में भारतीय महिला के अपहरण की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय महिला मिस डिसूजा का अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अपहरण किया गया है. इस मामले में भारत सरकार कोलकाता में रह रहे मिस डिसूजा के परिवार के लगातार संपर्क में है.
Indian embassy is in touch with senior Afghan authorities,Govt also in touch with family of Indian national abducted in Afghanistan: Sources
— ANI (@ANI) June 10, 2016
वहीं दूसरी ओर भारतीय दूतावास भी अफगानिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है. अफगानिस्तान पूरी तरह से प्रयास कर है कि मिस डिसूजा को जल्द से जल्द सुरक्षित रिहा करवा लिया जाए. बताया जा रहा है कि महिला एक एनजीओ में काम करती थीं.
40 वर्षीय महिला का अपहरण गुरुवार को किया गया है जो आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क जो एक एनजीओ हैं उसमें वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार के रुप में कार्यरत थी. गुरुवार सुबह 10:40 बजे उनका अपहरण काबुल के तैमनिं क्षेत्र से किया गया. इस इलाके में पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है. फिलहाल किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है.