वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के सांसदों का दबदबा बढ़ सकता है. पहले से अमेरिका के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज भारतीय मूल लोग के सांसदों की संख्या बढ़ सकती है. प्राइमरी चुनाव के नतीजों के संकेत के अनुसार नवंबर के आम चुनाव के बाद अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के कुछ सांसद शामिल हो […]
वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के सांसदों का दबदबा बढ़ सकता है. पहले से अमेरिका के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज भारतीय मूल लोग के सांसदों की संख्या बढ़ सकती है. प्राइमरी चुनाव के नतीजों के संकेत के अनुसार नवंबर के आम चुनाव के बाद अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के कुछ सांसद शामिल हो सकते हैं.
अकेले कैलिफोर्निया प्रांत में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी नेता प्राइमरी चुनाव जीत कर चुके हैं. संसदीय चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रहे भारतीय मूल के सांसद अमी बेरा प्रतिनिधिसभा का चुनाव लड रहे हैं. रो खन्ना भी प्रतिनिधिसभा की दावेदारी कर रहे हैं. उनका मुकाबला इस बार भी माइक होंडा से होगा जो प्रतिनिधिसभा के सदस्य हैं.
इस बीच, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि सीनेट में कैलीफोर्निया की अटार्नी जनरल कमला हैरिस का प्रवेश लगभग तय है और वह अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली नेता बन सकती हैं. बेरा, खन्ना और हैरिस तीनों ही डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता है.अकेले कैलिफोर्निया प्रांत में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी नेता प्राइमरी चुनाव जीत कर चुके हैं. संसदीय चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रहे भारतीय मूल के सांसद अमी बेरा प्रतिनिधिसभा का चुनाव लड रहे हैं. रो खन्ना भी प्रतिनिधिसभा की दावेदारी कर रहे हैं. उनका मुकाबला इस बार भी माइक होंडा से होगा जो प्रतिनिधिसभा के सदस्य हैं.प्रतिनिधिसभा की सीट के लिए चुनावी जंग में भारतीय मूल के दो और अमेरिकी नेता है. इनमें से एक राजा कृष्णामूर्ति इलिनायस के हैं और दूसरी प्रमिला जयपाल सिएटल से हैं.
बेरा ने कहा, कि ‘‘उम्मीद है कि अगले साल कांग्रेस में भारतीय मूल के अन्य सांसद भी मेरे साथ शामिल होंगे.’ फिलहाल, बेरा अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के अकेले सांसद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख सकता हूं कि दो, तीन और यहां तक कि चार का अच्छा मौका है. हम भारतीय मूल का पहला अमेरिकी सीनेटर चुन पाएंगे. हमें चार, पांच सदस्य मिल सकते हैं.’ बेरा ने कहा, ‘‘राजा कृष्णामूर्ति की अच्छी उम्मीद है. स्वाभाविक रूप से रो खन्ना को कड़े मुकाबले का सामना करना पड सकता है. सिएटल में प्रमिला जयपाल के और कमला हैरिस के सीनेट में जीतने की उम्मीद है. इस तरह यह हमारे लिए अच्छा साल हो सकता है.
दिलीप सिंह सौंद है भारतीय मूल के पहले सांसद
अमेरिकी कांग्रेस का पहला सदस्य दिलीप एस सौंद है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद उनके तसवीर के साथ फोटो भी खीचवायीं. उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने अमेरिका में बतौर खेती -बारी भी की.
A moment with a pioneer of the diaspora. PM with potrait of 1st Indian origin Congressman Dalip S. Saund pic.twitter.com/gy9cM7ouLt
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 8, 2016