एडुकेशन डेस्क
नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं इसके साथ-साथ नॉन कॉलिजिएट वीमेन एडुकेशन बोर्ड की दाखिला प्रक्रिया भी जारी है. नॉन कॉलिजिएट वीमेन एडुकेशन बोर्ड में सिर्फ गर्ल्स स्टूडेंट्स ही दाखिला ले सकती हैं. 12 जुलाई को इसकी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी. इसके तहत बीए व बी. कॉम की पढ़ाई की जाती है. बीए के लिए यहां 284 सीट है, वहीं बीकॉम में 184 सीट है. फर्स्ट लिस्ट के लिए नामांकन 12 से 14 जुलाई तक होगा. दूसरी लिस्ट 15 जुलाई, पांचवी व अंतिम लिस्ट 25 जुलाई को जारी होगी.
वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक सलाना फीस 3500 रुपया है. नामांकन प्रक्रिया में एससी, एसटी, ओबीसी वदिव्यांग छात्रों के लिए आरक्षण के नियम का पालन होगा.
नॉन कॉलिजिएट वीमेन एडुकेशन बोर्ड के तहत इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला
NCWEB के तहत दिल्ली के भारती कॉलेज, हंसराज कॉलेज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, जीसस एंड मेरी कॉलेज, खिलंडी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महराज अग्रसेन कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, माता सुंदर कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, एसजीजीएससी कॉलेज, एसपीएम कॉलेज में दाखिला मिल सकता है.