पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की 18वीं सालगिरह, अफ़्रीकी मूल के लोगों पर राज़धानी दिल्ली में हाल में हुए कुछ हमलों के बाद दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया और आईपीएल फ़ाइनल बने रहे अख़बारों की सुर्खियां.
हिंदुस्तान टाइम्स ने ख़बर छापी है कि दिल्ली पुलिस ने अफ़्रीकी मूल के लोगों को नसीहत दी है कि वो सार्वजनिक तौर पर शराब न पिएं और ना ही खुलेआम पार्टी करें.
अख़बार ने छापा है कि पिछले सप्ताह गुरुवार को अफ़्रीकी मूल के लोगों पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है लेकिन उनमें से किसी पर भी नस्लीय हमले का चार्ज नहीं लगाया गया है.
साथ ही अख़बार में ये भी ख़बर छापी है कि दिल्ली में कई स्कूली बच्चों के मां-बाप ने आरोप लगाया है कि निजी स्कूल उनसे बसों का बहुत ज़्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक ये स्कूल डीटीसी को जितना पैसा देते हैं उससे कहीं ज़्यादा पैसा अभिभावकों से वसूल करते हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने आईपीएल फ़ाइऩल में हैदराबाद की जीत के अलावाखालिस्तान चरमपंथी कैंपो की कनाडा में कथित तौर पर मौजूदगी को लेकर ख़बर छापी है और लिखा है कि इस सिलसिले में भारत सरकार ने कनाडा को सचेत किया है.
अख़बार के मुताबिक़ भारतीय ख़ुफिया एजेंसियों ने आशंका व्यक्त की है कि कनाडा में मौजूद ये कैंप आने वाले दिनों में पंजाब में हमले की योजना बना सकते हैं.
परमाणु हथियारों से लैस पाकिस्तान, दिल्ली को पांच मिनट में निशाना बना सकता है. पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान के इस बयान को पहले पन्ने पर जगह दी हैइंडियन एक्सप्रेस ने .
अख़बार लिखता है कि पाकिस्तान के पहले परमाणु परीक्षण की 18वीं सालगिरह पर बोलते हुए ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान 80 के दशक में ही परमाणु शक्ति बन गया होता लेकिन तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल ज़िया उल हक़ ने इस क़दम का विरोध किया था.
साथ ही अख़बार ने इतालवी मरीन सल्वाटोर की इटली पहुंचने की तस्वीर छापी है जहां उनके घरवाले उनसे गले लगकर उनका स्वागत कर रहे हैं.
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने दो मलयाली मछुआरों की हत्या के मामले में सल्वाटोर जिरोन को कुछ शर्तों के साथ इटली जाने की इजाज़त दे दी थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)