22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्सी, जिब्राल्टर में अपने कार्यालय बंद करेगी पनामा पेपर्स से जुडी विधि कंपनी

पनामा सिटी :पनामा पेपर्स मामले से जुडी विधि कंपनी ब्रिटेन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जर्सी, इसले, आइल ऑफ मैन, जिब्राल्टर में स्थित अपने कार्यालयों को बंद करने जा रही है. विधि कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसने ट्वीट में कहा, ‘मोसेक फोंसेका उन क्षेत्रों में अपने कार्यालय बंद करेगी लेकिन हम […]

पनामा सिटी :पनामा पेपर्स मामले से जुडी विधि कंपनी ब्रिटेन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जर्सी, इसले, आइल ऑफ मैन, जिब्राल्टर में स्थित अपने कार्यालयों को बंद करने जा रही है. विधि कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसने ट्वीट में कहा, ‘मोसेक फोंसेका उन क्षेत्रों में अपने कार्यालय बंद करेगी लेकिन हम अपने सभी ग्राहकों के लिए सेवारत रहेंगे.’ पनामा स्थित विधि कंपनी ने कहा, ‘यह निर्णय बहुत अफसोस के साथ लिया गया है क्योंकि मोसेक फोंसेका 20 वर्ष से अधिम समय से उन क्षेत्रों में मोजूद है.’

इसमें कहा गया, ‘कार्यालयों को बंद करना हमारे कार्यालय नेटवर्क को मजबूत करने की एक रणनीति का हिस्सा है.’ पनामा पत्रों के खुलासे की पहली रिपोर्ट आने के एक करीब आठ सप्ताह बाद यह घोषणा की गयी है. मोसेक फोंसेका के कंप्यूटर आर्काइव्स से करीब चार दशक पुराने विवरण का खुलासा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें