यदि आपकी अंगरेजी कमजोर है और आपको ट्रांसलेशन में परेशानी आती है, तो गूगल का ‘ट्रांसलेट’ एप आपको हेल्प करेगा. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आपकी मदद कर सकता है. इस एप की मदद से आप वॉयस के जरिये यानी बोल करके भी ट्रांसलेशन कर सकती हैं. हालांकि इस फीचर के लिए आपके स्मार्टफोन में 3जी या वाइ-फाइ इंटरनेट ऑन रहना चाहिए. इस एप को ओपन करते ही इसमें तीन ऑप्शन दिखते हैं.
डीफॉल्ट में टाइप का ऑप्शन ऑन रहता है. दाहिनी तरफ माइक का आइकन होता है, इसे क्लिक करते ही आपको वर्ड को उच्चारण करने का मैसेज मिलता है. जैसे ही आप कोई वर्ड बोलती हैं, यह उसे पहचान कर उसका ट्रांसलेशन कर देता है. इस एप में एक और यूनिक फीचर है.
इसके लेफ्ट साइड में कैमरे का आइकन है. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको हिंदी लैंग्वेज का किट इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद इस आइकन पर क्लिक करते ही कैमरा ऑन हो जायेगा. उसके बाद फोन के कैमरे को किसी भी इंगलिश वर्ड के ऊपर रखिए. स्मार्टफोन में वह शब्द सीधे-सीधे हिंदी में दिखने लगेगा. यह सर्विस भी आप अॉफ इस्तेमाल कर सकती हैं.
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि इससे वाक्य का एकदम सही-सही ट्रांसलेशन हो. हां, इसकी मदद से अंगरेजी को समझने में काफी हद तक मदद जरूर मिलती है. इसके लिए थोड़ी प्रैक्टिस आपको करनी होगी. इस एप में और सुधार किये जा रहे हैं, जिसे बाद में अपडेट कर सकती हैं. एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकती हैं.