23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आम आदमी भी जासूस!

।। नॉलेज डेस्क।। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन शुरू करते हुए आम लोगों से रिश्वतखोरों के खिलाफ सबूत जुटाने का भी आह्वान किया है. इस पहल के बाद न केवल हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतों का अंबार लग रहा है, बल्कि छिपा कैमरा लगे उपकरणों की मांग भी बढ़ गयी है. […]

।। नॉलेज डेस्क।।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन शुरू करते हुए आम लोगों से रिश्वतखोरों के खिलाफ सबूत जुटाने का भी आह्वान किया है. इस पहल के बाद न केवल हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतों का अंबार लग रहा है, बल्कि छिपा कैमरा लगे उपकरणों की मांग भी बढ़ गयी है. जानते हैं बाजार में मौजूद कुछ स्पाइ कैमरों के बारे में.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने के लिए आम लोगों को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से स्टिंग करने की सलाह दी है, ताकि घूस लेनेवालों को रंगे हाथ पकड़ा जा सके या घूस मांगने के सबूत इकट्ठा किये जा सकें. सरकार की ओर से इन मामलों पर कार्रवाई के लिए न केवल हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, बल्कि पर्याप्त सबूत मुहैया कराने पर छापे और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. इस हेल्पलाइन नंबर पर पहले ही दिन तीन हजार से ज्यादा कॉल आयी. इनमें से 50 से भी ज्यादा लोग काउंसेलिंग के बाद स्टिंग करने के लिए तैयार हो गये. सरकार की इस पेशकश के सकारात्मक नतीजे सामने आने के बाद से राजधानी दिल्ली के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में स्पाइ कैमरों की मांग एकाएक बढ़ गयी है.

स्पाइ कैमरों का इस्तेमाल

स्पाइ कैमरों का इस्तेमाल आम तौर पर सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह की अवांछित गतिविधि को ट्रैक करने, वांछित अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने में बतौर साक्ष्य किया जाता रहा है. देशभर में प्रमुख कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों, बस-अड्डों, एयरपोर्ट, सार्वजनिक स्थानों समेत बड़ी इमारतों और निजी घरों में सुरक्षा के दृष्टिकोण या गड़बड़ी फैलानेवाले की पहचान के मकसद से स्पाइ कैमरे लगाये जाते हैं. चोरी, हत्या या दुर्घटना की स्थिति में इससे हासिल फुटेज बतौर साक्ष्य मामले की जांच में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. आजकल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सबूत जुटाने में भी इसका इस्तेमाल होने लगा है. स्पाइ कैमरों की बढ़ती जरूरतों और मांग को देखते हुए इसकी निर्माता कंपनियां अब आसानी से स्थापित किये जानेवाले कई तरह के कैमरे बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं.

जानकारों का कहना है कि आजकल एक से बढ़ कर एक खास तरह के स्पाइ कैमरे मौजूद हैं, जिनकी मदद से बेहद आसानी से स्टिंग को अंजाम दिया जा सकता है. ये कैमरे महज चार सौ रुपये से लेकर तीस-चालीस हजार तक के मूल्य में मौजूद हैं, जिनसे आसानी से स्टिंग के कार्य को अंजाम दिया जा सकता है. दिल्ली के बाजारों में इन दिनों जासूसी के लिए रोज नये उपकरण आ रहे हैं. इनका इस्तेमाल करते हुए कोई भी आम आदमी जासूसी में हाथ आजमा सकता है. यदि आप भी बनना चाहते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जासूस, तो दिल्ली के साथ-साथ अब देश के कई दूसरे शहरों के प्रमुख बाजारों में भी आपको ये उपकरण आसानी से मिल जायेंगे. इन उपकरणों से किसी तरह के प्रशिक्षण के बिना भी आप जासूसी का काम शुरू कर सकते हैं. यहां ‘की रिंग’ से लेकर बटन और रिस्ट वॉच तक में साउंड और वीडियो रिकॉर्ड करने के उपकरण मौजूद हैं. जानते हैं बाजारों में उपलब्ध कुछ स्पाइ कैमरों के बारे में..

जादू की डिबिया

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में लोग क्या बातें करते हैं तो इसका पता लगाने के लिए जादू की छड़ी के तौर पर आपके लिए उपलब्ध है सिम डिवाइस. माचिस की डिब्बी से भी छोटे आकार के इस डिवाइस में आप एक फोन का सिम लगा कर इसे छिपा सकते हैं. इसके बाद आप जब भी उस सिम के नंबर पर फोन पर मिलायेंगे, तो दो रिंग के बाद फोन ऑटोमेटिकली रिसीव हो जायेगा और वहां चल रही सारी बातचीत आपको सुनाई देने लगेगी. बेशक, उस बातचीत को आप अपने फोन पर रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस आठ घंटे तक काम करता है. खास बात यह है कि इसे उस डिवाइस में लगे सिम की रेंज तक कहीं भी रख कर यूज कर सकते हैं.

वाइ-फाइ डिजिटल वायरलेस वेब कैमरा

इसे घर के भीतर लगाया जा सकता है. यह पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत डिजिटल वायरलेस सिगनल वाला कैमरा है. इससे कहीं भी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसमें किसी अन्य सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है. इसे स्थापित करना और संचालित करना भी बेहद आसान है. पासवर्ड सुरक्षा के साथ इसमें बहु-स्तरीय प्रबंधन का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी सबसे बड़े खासियत यह है कि आप अपने पीसी, टैबलेट या स्मार्टफोन (एंड्रोयड, आइफोन) को इंटरनेट से जोड़ते हुए लाइव वीडियो भी देख सकते हैं.

सिगरेट लाइटर कैमरा

बाजार में बहुत से ऐसे स्पाइ गैजेट सस्ती कीमतों पर मौजूद हैं, जो दिखने में साधारण होते हैं, लेकिन उनमें वीडियो से लेकर वॉइस रिकॉर्डिग तक के फीचर्स मौजूद होते हैं. हालांकि, किसी की कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं होती, तो किसी की बैटरी लाइफ कम होती है. ऐसे में स्पाइ लाइटर कैमरा बेहतर साबित हो सकता है. अगर आप भी कोई खुफिया मिशन पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये सिगरेट लाइटर आपके बहुत काम आ सकता है. इस छोटे से लाइटर से कोई भी स्टिंग ऑपरेशन बड़ी चालाकी से पूरा कर सकते हैं. जानकारों के मुताबिक तीन से चार हजार रुपये के बीच यह बाजार में उपलब्ध है. इस सिगरेट लाइटर कैमरा को बनाया है जापान की स्पाइ गैजेट कंपनी ने. देखने में यह साधारण लाइटर की तरह है, लेकिन इसमें आप दो से आठ घंटे की कलरफुल वीडियो रिकार्डिग, क्लीयर वॉयस रिकार्डिग कर सकते हैं. साथ ही, इसे आप अपने कंप्यूटर यूएसबी केबल से भी चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी लिथियम से बनी है, इसलिए यह बुलेटप्रूफ है. दो घंटे की वीडियो रिकॉर्डिग की क्षमतावाले इस कैमरे का डाइमेंशन 64.5 लेंथ है, जबकी चौड़ाई 38.4, ऊंचाई 18.4 है. एवीआइ फॉरमेट में 30 एफएस रियल टाइम रेकर्डिग, वॉयस क्लियरिटी के साथ कलर वीडियो रिकर्डिग, 128 एमबी से 8 एमबी का स्मार्ट कार्ड, फोन और पीसी पर वीडियो प्लेबैक सुविधा है.

आइशॉट 2-0 अलार्म क्लॉक कैमरा

यह आइशॉट 2-0 अलार्म कैमरा एक ऑपरेशनल अलार्म घड़ी है, जिसमें एक छिपा हुए डीवीआर कैमरा लगा हुआ है. इसमें एक सूक्ष्म छिद्र में लेंस लगी होती है, जिसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल है. इसे अत्यधिक उन्नत तरीके से डिजाइन किया गया है. मैनुअल रिकॉर्डिग के साथ इसमें उच्च, मध्यम और कम रिकॉर्डिग की गुणवत्ता वाले विक ल्प मौजूद है. इसका वीडियो रंगीन है और यह अधिक से अधिक दृश्यों को 92 डिग्री के एंगल से कवर करने में सक्षम है. इस डिवाइस की एक बड़ी खासियत इसे रिमोट कंट्रोल से संचालित करना है. इसके तहत, तकरीबन 60 फीट की दूरी से तसवीरें ली जा सकती हैं. लिथियम-आयन बैटरी से चलनेवाला यह कैमरा आवाज को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है. इस घड़ी को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. हालांकि, इसके खरीदार को एक माइक्रो एसडी एचसी कार्ड भी निश्चित रूप से खरीदना चाहिए, ताकि इस प्रणाली के तहत डाटा स्टोर किया जा सके. ऑडियो रिकॉर्डिग, स्थिर पिर की क्षमता, रंगीन वीडिया, ज्यादा मैमोरी कैपेसिटी, आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सक्षम और इसका खास डिजाइन, से सभी विशेषताएं मौजूद हैं इसमें.

स्पाइ कैमकॉर्डर पेन

जर्मनी में बना यह चार जीबी कैमरा पांचवीं जेनरेशन का सीएमओएस कैमरा है. अपने सामने खड़े व्यक्ति को आसानी से इसमें रिकॉर्ड किया जा सकता है. आजकल लोग नयी जेनरेशन का पोर्टेबल पेन डीवीआर कैमरा अपने साथ रखते हैं. कुछ लोग इसी तरह के अन्य कैमरे भी रखते हैं, लेकिन वे पुरानी जेनरेशनवाले हो सकते हैं. सेंपल वीडियो की तुलना करते हुए इसके वजर्न को वेरिफाइ किया जा सकता है. यदि आप किसी पेन कैमरे की तलाश में हैं, तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी अधिकतम मेमोरी चार जीबी है. तकरीबन 1.5 जीबी प्रति घंटे की दर से यह आपकी रिकॉर्डिग को सेव कर सकता है. इसमें ‘एवीआइ’ वीडियो फॉरमेट में वीडियो सृजित होता है. साथ ही, यह आवाज को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है. इसकी बैटरी की क्षमता तीन घंटे तक काम करने है.

मेमोरेक्स आइपॉड डॉक स्पाइ कैमरा

यह भी एक स्पाइ डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर है, जो एक आइपॉड डॉकिंग स्टेशन से तकरीबन दोगुना आकार का होता है. इसमें डीवीआर इन-बिल्ट होता है और स्थिर तसवीरों को खोजने के साथ ही गतिशील तसवीरों को भी डिटेक्ट करने का विकल्प इसमें मौजूद है. इसमें ऑडियो-साइकिलिंग की खासियत भी मौजूद है, जिससे रिकॉर्डिग का काम लगातार चलता रहता है और सीडी कार्ड पूरी तरह से भर जाने पर पुरानी फुटेज को नष्ट करते हुए रिकॉर्डिग का कार्य जारी रहता है. यह 85 डिग्री के कोण तक रंगीन वीडियो बनाने में सक्षम है. चलती-फिरती तसवीरों को डिटेक्ट करने के अलावा यह स्थिर तसवीरों को खोजने में भी सक्षम है. मेमोरेक्स आइपॉड डॉक स्पाइ कैमरे का काम करने का तरीका बिल्कुल किसी आइपॉड प्लेयर की तरह ही होता है और इसमें इन-बिल्ट स्पीकर और चार्ज करने की क्षमता है. इसे कंप्यूटर पर आसानी से देखा जा सकता है.

एसवीएटी पीएल 1000 रिकॉर्डिग सिस्टम

एसवीएटी पीएल 1000 रिकॉर्डिग सिस्टम को इस्तेमाल में लाना बेहद आसान है. इसकी मेमोरी क्षमता बहुत ज्यादा होने के साथ इस डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को संचालित करना किसी भी आदमी के लिए बेहद आसान हो सकता है. इस छोटे से दिखनेवाले कैमरे को किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षा प्रणाली के साथ स्थापित किया जा सकता है, जिससे आम तौर पर चलती-फिरती तसवीरें आसानी से ली जा सकती हैं. इस रिकॉर्डिग सिस्टम से गतिशील कार्यो, सूचीबद्ध रिकॉर्डिग या मैनुअल रिकॉर्डिग में उच्च, मध्यम और न्यून गुणवत्ता के विकल्प भी मौजूद हैं. एसवीएटी पीएल 1000 रिकॉर्डिग सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी मेमोरी कार्ड के पूरी तरह से भर जाने के बाद यदि इस्तेमालकर्ता ओवरराइट करना चाहे, तो यह स्वयं पुराने डाटा को नष्ट करते हुए अपना कार्य बिना किसी बाधा के जारी रखता है. संवेदनशीलता के स्तर के मुताबिक इसे समायोजित किया जा सकता है. इस प्रकार यह पिनहोल कैमरा ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों को अपने भीतर समेटने की क्षमता रखता है. टाइम-स्टॉम्प्ड रिकॉर्डिग (समयबद्ध रिकॉर्डिग) इसकी एक अन्य खासियतों में शामिल है, जिससे इस्तेमाल करनेवाला अपनी कार्ययोजना के मुताबिक किसी भी निर्दिष्ट समय में इसका इस्तेमाल कर सकता है. यह उपकरण रंगीन वीडियो मुहैया कराने में सक्षम होने के साथ इंटरनल एसडी कार्ड की क्षमता वाला है, जो 32 जीबी तक डाटा को सपोर्ट करता है.

एमपी3 प्लेयर हिडेन कैमकोर्डर

यह छिपा हुआ कैमकॉर्डर बहुत छोटा और उपयोगी है. इस कैमरे का डिजाइन बेहद खास है और इसे किसी भी जगह पर छिपा कर रखा जा सकता है. देखने में यह एमपी3 प्लेयर किसी अन्य चीज की भांति लगता है, जिसके चलते इसे समझ पाना या पकड़ पाना आसान नहीं है. अन्य कैमरों के मुकाबले फर्क केवल इतना है कि इसमें आगे की ओर एक छोटा सा पिनहोन लेंस लगा होता है. इसमें रिकॉर्डेड फुटेज को देखना बेहद आसान है. आपको महज अपने कैमरे को यूएसबी केबल से कंप्यूटर के साथ प्लग करना होगा. यह एमपी3 औसत गुणवत्ता की वीडियो और ऑडियो मुहैया कराता है. इस छिपे हुए कैमकॉर्डर को उपयोग में लाना इसलिए भी आसान है, क्योंकि यह किसी सामान्य उपकरण भी भांति प्रतीत होता है और इस ओर कोई व्यक्ति खास ध्यान नहीं देता पाता है. अपने घर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यदि कोई कैमरा लगाना चाहते हों, तो उनके लिए यह उपकरण उपयोगी माना गया है. इस एमपी3 प्लेयर हिडेन कैमकॉर्डर की खासियत यह भी है कि इसके साथ एक जोड़ी हेडफोन्स और माइक्रो एसडी कार्ड है, जो रिकॉर्डिग को सुरक्षित (सेव) रखता है. साथ ही, एक माइक्रोफोन जैक भी इसके साथ मौजूद है. यह छोटा कैमरा स्थिर तसवीरों को भी कैद करने और आवाज को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है. इसकी बैटरी रिचाज्रेबल है और एक बार चार्ज होने पर लगातार आठ घंटों तक काम करती है.

इलेक्ट्रिकल आउटलेट हिडेन कैमरे को दीवार में सॉकेट की तरह सेट किया जाता है और यह देखने में बिजली के किसी बोर्ड की भांति लगता है. इस कैमरे में इन-बिल्ट डीवीआर और तसवीरों को खोजने की तकनीक मौजूद है. इसकी खासियत यह है कि यह निचली सतह तक तसवीरों को भली-भांति कैद करने में सक्षम है. यह छिपा हुआ कैमरा आठ जीबी स्टोरेज स्पेस वाला है और तकरीबन आठ घंटे तक उच्च गुणवत्ता के वीडियो रिकॉर्ड मुहैया कराने में सक्षम है. लंबी समयावधि के लिए मध्यम और न्यून गुणवत्ता का विकल्प भी इसमें मौजूद है. इसका रिजोलुशन 640 गुणा 430 पिक्सल वीडियो है और यह अधिकतम 66 डिग्री तक घूमते हुए कवरेज कर सकता है. इसके साथ, इसमें रिमोट कंट्रोल की भी सुविधा है, जिससे रिकॉर्डेड फुटेज को आसानी से देखा जा सकता है. इसके लिए आपको आरसीए केबल या एसडी कार्ड लगाते हुए कंप्यूटर के साथ इसे जोड़ना होगा.

भले ही यह किसी तरह का इलेक्ट्रिकल उपकरण न हो, लेकिन यह देखने में इतना शानदार लगता है कि कमरे के डेकोरेशन को बढ़ाने के साथ ही देखनेवाले को इसकी तनिक भी आशंका नहीं होती कि इसमें कोई छिपा हुआ कैमरा भी लगा हो सकता है.

इलेक्ट्रिकल आउटलेट हिडेन कैमरा

यह छिपा हुआ कैमकॉर्डर बहुत छोटा और उपयोगी है. इस कैमरे का डिजाइन बेहद खास है और इसे किसी भी जगह पर छिपा कर रखा जा सकता है. देखने में यह एमपी3 प्लेयर किसी अन्य चीज की भांति लगता है, जिसके चलते इसे समझ पाना या पकड़ पाना आसान नहीं है. अन्य कैमरों के मुकाबले फर्क केवल इतना है कि इसमें आगे की ओर एक छोटा सा पिनहोन लेंस लगा होता है. इसमें रिकॉर्डेड फुटेज को देखना बेहद आसान है. आपको महज अपने कैमरे को यूएसबी केबल से कंप्यूटर के साथ प्लग करना होगा. यह एमपी3 औसत गुणवत्ता की वीडियो और ऑडियो मुहैया कराता है. इस छिपे हुए कैमकॉर्डर को उपयोग में लाना इसलिए भी आसान है, क्योंकि यह किसी सामान्य उपकरण भी भांति प्रतीत होता है और इस ओर कोई व्यक्ति खास ध्यान नहीं देता पाता है. अपने घर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यदि कोई कैमरा लगाना चाहते हों, तो उनके लिए यह उपकरण उपयोगी माना गया है. इस एमपी3 प्लेयर हिडेन कैमकॉर्डर की खासियत यह भी है कि इसके साथ एक जोड़ी हेडफोन्स और माइक्रो एसडी कार्ड है, जो रिकॉर्डिग को सुरक्षित (सेव) रखता है. साथ ही, एक माइक्रोफोन जैक भी इसके साथ मौजूद है. यह छोटा कैमरा स्थिर तसवीरों को भी कैद करने और आवाज को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है. इसकी बैटरी रिचाज्रेबल है और एक बार चार्ज होने पर लगातार आठ घंटों तक काम करती है.

इलेक्ट्रिकल आउटलेट हिडेन कैमरे को दीवार में सॉकेट की तरह सेट किया जाता है और यह देखने में बिजली के किसी बोर्ड की भांति लगता है. इस कैमरे में इन-बिल्ट डीवीआर और तसवीरों को खोजने की तकनीक मौजूद है. इसकी खासियत यह है कि यह निचली सतह तक तसवीरों को भली-भांति कैद करने में सक्षम है. यह छिपा हुआ कैमरा आठ जीबी स्टोरेज स्पेस वाला है और तकरीबन आठ घंटे तक उच्च गुणवत्ता के वीडियो रिकॉर्ड मुहैया कराने में सक्षम है. लंबी समयावधि के लिए मध्यम और न्यून गुणवत्ता का विकल्प भी इसमें मौजूद है. इसका रिजोलुशन 640 गुणा 430 पिक्सल वीडियो है और यह अधिकतम 66 डिग्री तक घूमते हुए कवरेज कर सकता है. इसके साथ, इसमें रिमोट कंट्रोल की भी सुविधा है, जिससे रिकॉर्डेड फुटेज को आसानी से देखा जा सकता है. इसके लिए आपको आरसीए केबल या एसडी कार्ड लगाते हुए कंप्यूटर के साथ इसे जोड़ना होगा.

भले ही यह किसी तरह का इलेक्ट्रिकल उपकरण न हो, लेकिन यह देखने में इतना शानदार लगता है कि कमरे के डेकोरेशन को बढ़ाने के साथ ही देखनेवाले को इसकी तनिक भी आशंका नहीं होती कि इसमें कोई छिपा हुआ कैमरा भी लगा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें