ठेठईटांगर : प्रखंड के कोरंजो जीइएल चर्च परिसर में रविवार को 44 युवक-युवतियों ने दृढ़ीकारण संस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग चर्च परिसर में उपस्थित थे. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पादरी जेम्स जोजो द्वारा धर्म विधि संपन्न कराया गया.
विशेष अराधना कार्यक्रम पादरी ज्योति तबिना विलुंग द्वारा करायी गयी. दृढ़ीकरण कार्यक्रम के अवसर पर पुरोहितों को स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया.
कार्यक्रम को त्रसफल बनाने में मुख्य रूप से पादरी ज्योति तबिता विलुंग, प्रचारक सुदर्शन सोरेंग, प्रचारक अंजोर डुंगडुंग, विजय केरकेट्टा, कंडिदत्त कार्यक्रम विजय विलुंग, अंजोर डुंगडुंग ने करायी. दृढ़ीकरण संस्कार में भाग लेने वाले सभी सदस्यों से कलीसिया तथा धर्मविधि से संबंधित कुछ प्रश्न पुछे गये.
कार्यक्रम के मुख्य अनुष्ठाता पादरी जेम्स जोजो ने अपने प्रवचन में कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार करने से आत्मा पवित्र तथा शक्तिशाली हो जाता है. वे लोग परमेश्वर के निकट हो जाते हैं.
ईश्वर के बताये मार्ग पर चलते हुए जीवन को सफल बनाने का आह्वान मसीही लोगों से किया गया. अपने माता-पिता तथा धर्म पिता की सभी जिम्मेवारी अपने ऊपर लें. कठिन परिस्थतियों में भी लोगों को अपने अच्छे आचरण तथा कर्त्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए. कार्यक्रमको सफल बनाने में मंडली के सभी सदस्य उपस्थित थे.