रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बुधवार को संसद में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद मामले में तथ्य रखेंगे.
हेलिकॉप्टर सौदे से जुड़े विवाद की गूंज बीते कई दिनों से संसद में सुनाई दे रही है.
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने रविवार को कहा था कि वो बुधवार को इस मामले में संसद में विस्तार के साथ ब्यौरा पेश करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को उत्तराखंड मामले को लेकर सुनवाई होगी.
नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र की याचिका पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अटार्नी जनरल से पूछा था कि उत्तराखंड में कोर्ट की निगरानी में शक्ति परीक्षण क्यों नहीं हो सकता?
उत्तराखंड में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है.
दिल्ली सरकार बुधवार को ऑड- ईवन योजना के दूसरे चरण की कामयाबी को लेकर छत्रसाल स्टेडियम में धन्यवाद समारोह आयोजित करेगी.
इस समारोह में सिविल डिफेंस, दिल्ली पुलिस, डीटीसी और दिल्ली मेट्रो को योजना में भागेदारी के लिए धन्यवाद दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सरकार के दूसरे मंत्री हिस्सा लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को तमिलनाडु में होंगे. वो मदुरै समेत चार स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
तमिलनाडु में नई विधानसभा गठन के लिए 16 मई को वोट डाले जाएंगे.
जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी बुधवार से तिरंगा रैली निकालेगी. ये रैली दिल्ली के लाल किले से शुरू होकर श्रीनगर के लाल चौक पर ख़त्म होगी.
आयोजकों के मुताबिक रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय अखंडता का संदेश देना है.
बिलासपुर हाईकोर्ट में बुधवार को आईपीएल मैचों पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 20 और 22 मई को आईपीएल के मुक़ाबले होने हैं.
कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ में पानी की कमी होने की वजह से रायपुर में मैच नहीं कराए जाएं.
आईपीएल में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुक़ाबला होगा. मौजूदा सीजन में कोलकाता की टीम आठ में से पांच मैच जीत चुकी है.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने सात में सिर्फ दो मैच जीते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)