
बांग्लादेश की पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक हिंदू दर्ज़ी की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
50 साल के निखिल जोर्दर की हत्या संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने की थी. वो पेशे से दर्ज़ी थे.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों में एक मदरसा के प्रिंसिपल भी शामिल हैं.
पिछले तीन वर्षों में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने बांग्लादेश में 20 से अधिक लोगों की हत्या की है जिनमें ब्लॉगर्स, अकादमिक हस्तियां, विदेशी और धार्मिक अल्पसंख्यक शामिल हैं.
आलोचकों का कहना है कि सरकार धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर्स और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही और इस तरह के हमलों की जांच करने में नाकाम रही है.
इसी महीने राजधानी ढाका में समलैंगिकों की पत्रिका के एक वरिष्ठ संपादक जुलहास मन्नान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
उसके दो दिन पहले ही राजशाही यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर की भी हत्या कर दी गई थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)