23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगदाद में कार बम विस्फोट में कम से कम 18 शिया श्रद्धालुओं की मौत

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट होने से कम से कम 18 शिया श्रद्धालुओं की मौत हो गई जो एक इमाम की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल थे.विस्फोट के कुछ ही समय बाद सुन्नी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक आनलाइन जारी बयान में हमले […]

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट होने से कम से कम 18 शिया श्रद्धालुओं की मौत हो गई जो एक इमाम की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल थे.विस्फोट के कुछ ही समय बाद सुन्नी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक आनलाइन जारी बयान में हमले की जिम्मेदारी ली जो शिया मुस्लिमों को धर्म से बाहर का मानते हैं. उसने कहा कि हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया लेकिन इराकी अधिकारियों ने इससे इनकार किया.

आईएस आतंकवादी अक्सर कई शिया नगरों और क्षेत्रों में वाणिज्यिक क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाते हैं.एक इराकी पुलिस अधिकारी के अनुसार कार दक्षिणपश्चिम बगदाद के सयदियाह क्षेत्र में खडी थी और इसमें दोपहर के कुछ समय बाद विस्फोट हुआ। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 18 व्यक्तियों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए.
एक चिकित्सकीय अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की. दोनों अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं थे.
हजारों शिया श्रद्धालु इस सप्ताह उत्तरी बगदाद के कधीमिया क्षेत्र जा रहे हैं जहां आठवीं सदी के इमाम मुसा कधीम दफन हैं. सुरक्षा बलों ने श्रद्धालुओं के खिलाफ हमलों की आशंका में बगदाद की प्रमुख सडकों को बंद कर दिया है. ये श्रद्धालु इराक के विभिन्न हिस्से से पैदल ही आते हैं.आज के हमले से एक दिन पहले दक्षिण इराकी शहर समवाह में हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 31 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 52 अन्य घायल हो गए थे. उस हमले की भी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें