
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पांचवे चरण के चुनाव में मतदान शुरू हो चुका है.
इस चरण में कुल 53 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
कोलकाता, दक्षिण चौबीस परगना और हुगली इन तीन ज़िलों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की क़तारें दिख रही हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनावी मैदान में हैं और उनके मंत्रिमंडल के 9 सदस्यों के इलाक़े में भी मतदान हो रहा है.
विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के इलाक़े में भी मतदान हो रहा है.
इन सीटों के लिए मुक़ाबला मुख्यतौर पर सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और सीपीआईएम-कांग्रेस गठबंधन के बीच है.
भारीय जनता पार्टी को भी उम्मीद है कि ख़ासतौर पर शहरी क्षेत्रों में उसे वोट मिलेगा.

एक और बात ख़ास यह है कि ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ सीपीआईएम और कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार दीपा दासमुंशी चुनाव मैदान में हैं और वह इस क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं.
दीपा दासमुंशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)