23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : नवाज शरीफ पर विपक्षी पार्टियों का दबाव जारी

इस्लामाबाद : पनामा पेपर्स लीक मामले में जांच की पेशकश और भ्रष्टाचार का आरोप साबित होने पर गद्दी से हटने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वादे के बाद भी विपक्षी पार्टियों ने उनपर दबाव बनाना जारी रखा है. कौमी असेंबली में विपक्षी नेता खुर्शीद शाह ने जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक और तहरीक-ए-इंसाफ के […]

इस्लामाबाद : पनामा पेपर्स लीक मामले में जांच की पेशकश और भ्रष्टाचार का आरोप साबित होने पर गद्दी से हटने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वादे के बाद भी विपक्षी पार्टियों ने उनपर दबाव बनाना जारी रखा है.

कौमी असेंबली में विपक्षी नेता खुर्शीद शाह ने जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक और तहरीक-ए-इंसाफ के शाह महमूद कुरैशी को कल फोन किया और शरीफ परिवार एवं अन्य पाकिस्तानियों के विदेशी खातों से जुड़े घोटाले पर अनेक विकल्पों पर चर्चा की. डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जमात के प्रमुख ने सलाह दी कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को जांच आयोग के गठन के सिलसिले में पत्र लिख रही है और विपक्षी पार्टियों को भी इसी तरह का आग्रह उन्हें भेजना चाहिए और कहना चाहिए कि वह सरकार का आग्रह नहीं ठुकराएं.

हक ने कहा कि चीफ जस्टिस को पनामा पेपर्स लीक घोटाले की न सिर्फ जांच करनी चाहिए बल्कि लूटा हुआ धन विदेशों से लाना चाहिए और अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को मिसाली सजा देनी चाहिए. इंसाफ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के पत्र का अध्ययन करने के बाद कोई फैसला करेगी.

इस बीच, सरकार पर और दबाव डालने के लिए पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता मियां महमूदुर राशिद ने पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही से मुलाकात की. मुलाकात के बाद राशिद ने बताया कि दोनों नेताओं ने मिल कर विधानसभाओं के बाहर काम करने पर सहमति जतायी. दोनों ने मांग की कि बार-बार राष्ट्र को संबोधित करने के बजाय प्रधानमंत्री को प्रस्तावित आयोग का गठन करने से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए.

गौर हो कि नवाज शरीफ ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस से जांच का नेतृत्व करने का आग्रह करने की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें