23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर काम करेंगे : पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है और दोनों पक्षों को किसी भी विकल्प को बंद करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया से जब पूछा गया कि क्या शब्द ‘निलंबित’ (सस्पेंडेड) द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया की […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है और दोनों पक्षों को किसी भी विकल्प को बंद करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया से जब पूछा गया कि क्या शब्द ‘निलंबित’ (सस्पेंडेड) द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति को सही से परिभाषित करता है तो उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल दिसंबर में हुई पाकिस्तान यात्रा के दौरान फैसला हुआ था कि दोनों विदेश सचिव जल्द मुलाकात करेंगे. उम्मीद जताई गयी थी कि दोनों पक्ष विदेश सचिव स्तर की वार्ता के तौर-तरीकों पर काम करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे के बारे में सोचने की जरूरत है और किसी विकल्प को समाप्त करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं. एक बार तौर-तरीकों पर काम हो जाये उसके बाद सचिव स्तर की वार्ता होगी.’ जकारिया ने कहा, ‘‘संवाद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. कूटनीति देशों के बीच बातचीत और साथ काम करने की होती है.’ कुछ दिन पहले ही भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा था कि द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया ‘निलंबित’ है.

एक-दूसरे की चिंताओं पर ध्यान देने की जरूरत

जब जकारिया से पूछा गया कि क्या इस्लामाबाद का रुख भीनयी दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त की तरह है तो उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक नीति और भविष्य के दृष्टिकोण तथा संभावनाओं और दिन प्रतिदिन की जमीनी स्थिति पर टिप्पणियों में अंतर है. यहां मंत्रालय में हमारे स्तर पर हम सरकारी नीति पर रोजाना आधार पर टिप्पणी नहीं करते.’ उन्होंने कहा कि एक दूसरे की चिंताओं पर ध्यान देने और दीर्घकालिक शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान एक सतत, निर्बाध और सार्थक संवाद के माध्यम से भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें कोई पूर्व शर्त नहीं हो.

पाकिस्तान की एक जेल में भारतीय कैदी किरपाल सिंह की मौत के संबंध में पूछे गये सवाल पर जकारिया ने कहा कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई और उनके शव को भारत भेजने की तैयारी हो रही है.

उन्होंने कहा कि सिंह को एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने जासूसी का दोषी ठहराया था.

किरपाल का शव भेजेंगे

जकारिया ने कहा, ‘‘हर चीज को संदेह और साजिश की नजर से देखना सही नहीं है. उन्हें अस्पताल में आइसीयू में रखा गया था लेकिन बच नहीं सके.’ पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने यह जानकारी इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को दे दी है. हम शव को भारत पहुंचाने के संबंध में गृह मंत्रालय तथा भारतीय उच्चायोग के साथ संपर्क में हैं.’ भारत ने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ सिंह की रहस्यमयी मृत्यु के मुद्दे को उठाया था और मामले में जांच की मांग की.

पठानकोट जांच में जानकारी का मूल्यांकन जारी

पठानकोट मामले में जांच पर जकरिया ने कहा कि भारत का दौरा करने के बाद संयुक्त जांच दल :जेआईटी: भारतीय पक्ष की ओर से साझा की गयी जानकारी का मूल्यांकन कर रहा है जो पठानकोट हमले में चल रही जांच का हिस्सा है.

पाकिस्तान में आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तार कथित भारतीय जासूस के बारे में पूछे गये सवाल पर जकरिया ने कहा कि कुलभूषण जाधव के संबंध में जांच चल रही है और पूछताछ के नतीजतन कुछ गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है इसलिए इससे जुड़े और पहलू सामने आ सकते हैं.’ उनके मुताबिक पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसका पड़ोसी विध्वंसक गतिविधियों या किसी तरह की दखलंदाजी से दूरी बनाकर उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेगा.

जकरिया ने कहा कि रॉ के अधिकारी की हाल ही में गिरफ्तारी और उनके इकबालिया बयान से पाकिस्तान के इस रुख की पुष्टि होती है कि भारतीय सरकारी संस्थान पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें