
भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंबेडकर के इंदौर के महू स्थित जन्मस्थान से ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ कार्यक्रम शुरू करेंगे.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रम करेगी.
वहीं आंबेडकर जयंती पर रोहित वेमुला की मां और भाई मुंबई में बौद्ध धर्म अपनाएंगे. हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला ने जनवरी में ख़ुदकुशी कर ली थी.

प्रधानमंत्री आज ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि उत्पाद बाजार मंच की शुरुआत कर रहे हैं.
इसके ज़रिए देश के 585 थोक बाज़ारों को जोड़ा जाएगा. पहले चरण में देश के आठ राज्यों की 21 मंडियां राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ी जाएंगी.
ये आठ राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, गुजरात, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश. ई-प्लेटफ़ॉर्म किसानों को उत्पाद बेचने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध कराएगा.
प्रधानमंत्री आज ही मुंबई में मेरीटाइम इंडिया समिट का उद्घाटन करेंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 40 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
सम्मेलन में समुद्र संपदा के बेहतर उपयोग पर चर्चा होगी.

पहले ब्रिक्स फ्रेंडशिप सम्मेलन की शुरुआत आज मुंबई में होगी. तीन चलने वाले इस सम्मेलन में भारत के अलावा ब्राज़ील, रूस, दक्षिण अफ्रीका और चीन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव करेंगे. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू भी सम्मेलन में रहेंगे.

भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवारा में मंगलवार को सेना की फायरिंग के दौरान हुई मौतों के विरोध में आज अलगाववादियों ने बंद की अपील की है.
बुधवार को भी बंद रखा गया था. फ़ायरिंग और प्रदर्शन में हुई झड़पों में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीज़र आज रिलीज होगा. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
आईपीएल में गुरुवार को गुजरात लॉयन्स और राइज़िंग पुणे जाइंट्स के बीच मुक़ाबला होगा. यह मैच राजकोट में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)