सिमडेगा : कोचेडेगा स्थित जीइएल चर्च परिसर में पेंतेकोस्त पर्व के अवसर पर दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पादरी सुरेश लकड़ा उपस्थित थे.
पादरी सुरेश ने 47 युवक-युवतियों को विधिवत दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया. साथ ही प्रभु भोज ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम के दौरान अपने प्रवचन में पादरी सुरेश लकड़ा ने कहा कि पवित्र आत्मा को धारण कर ख्रिस्त के सच्चे अनुयायी बने.
पवित्र आत्मा ख्रिस्त की आत्मा है. पवित्र आत्मा की शक्ति से हम ख्रिस्त के साहसी एवं दृढ़ विश्वासी बनते हैं. उन्होंने कहा कि दृढी.करण संस्कार से ही हमें प्रवित्र आत्मा की प्राप्ति होती है. बपतिस्मा संस्कार द्वारा हम ख्रिस्त के अभिन्न अंग बन जाते हैं.
जो दृढ़ीकरण संस्कार के द्वारा और अधिक दृढ़ हो जाता है. दृढ़ीकरण प्राप्त युवक-युवतियां अपने जीवन में ख्रिस्त के सुसमाचार की घोषणा करें. दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराने में पादरी सुरेश लकड़ा का सहयोग लेतारेस टोप्पो, प्रचारक पियूष खेस, प्रदीप कुजूर, मलाखी बरवा, बेलस टोप्पो, रोशन गुलशन मिंज आदि ने किया. कार्यक्रम के पश्चात दृढ़िकरण प्राप्त युवक-युवतियों को माला पहना कर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.