
श्रीनगर के एनआईटी में ग़ैरकश्मीरी छात्रों पर जम्मू कश्मीर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में नेश्नल पैन्थर्स पार्टी और श्री राम सेना की तरफ से जम्मू बंद का आह्वान किया गया है.
बुधवार को जम्मू क्षेत्र के वकीलों ने इस मामले पर हड़ताल की थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सूखा प्रभावित महाराष्ट्र में आईपीएल के आयोजन पर गंभीर सवाल उठाए हैं, इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि महाराष्ट्र में भयानक जल संकट है इसलिए आईपीएल के जो मैच मुंबई, पुणे और नागपुर में होने वाले हैं उन्हें बाहर कराया जाना चाहिए.
बीसीसीआई अब इस मामले में कोर्ट में गुरुवार को जवाब दायर करेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि के मामले में अदालत में पेश होना है.
केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेई को अदालत में पेश होने का आदेश मिला था.

किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या के बैंकों को कर्ज़ के 4000 करोड़ रुपए लौटाने के प्रस्ताव पर बैंक अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में आज दाखिल करेंगे.
विजय माल्या ने सितंबर तक सरकारी बैंकों से लिए 4000 करोड़ रुपए लौटाने की पेशकश की थी.
बैंकों के मुताबिक विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपए का कर्ज़ है.

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.
उत्तराखंड में राजनीतिक संकट से जुड़ी छह याचिकाओं में स्पीकर के फ़ैसले के खिलाफ़ बागी विधायकों की याचिका भी शामिल है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर गुरुवार को किया जाएगा.
बुधवार को दिल्ली के एम्स में दिल के दौरे से उनका निधन हो गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)