23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब नमो टीम संभालेगी विजय संकल्प रैली की कमान

रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली की तैयारी जोर शोर से चल रही है. धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान मे मंच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसे लेकर लगभग 50 कारीगर दिन रात काम में जुटे हुए हैं. निर्माण का काम पुलिस […]

रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली की तैयारी जोर शोर से चल रही है. धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान मे मंच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसे लेकर लगभग 50 कारीगर दिन रात काम में जुटे हुए हैं. निर्माण का काम पुलिस की देखरेख में चल रहा है. यहां तैनात जवान आने जाने वालों पर नजर रख रहे हैं. मंच के सामने के 90 फीट एरिया की बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. रैली को लेकर मोदी नरेंद्र मोदी की टीम 26 दिसंबर को रांची पहुंचेगी. टीम के सदस्य व्यवस्था की कमान संभालेंगे. इनके निर्देशन में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता काम को अंजाम देंगे.

पहली पंक्ति में बैठेंगी महिलाएं
रांची. मोदी की रैली में आनेवाली महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मंच के सामने पहली पंक्ति में लगभग 15000 महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए रैली स्थल पर अलग से 60 शौचालयों का भी निर्माण कराया गया है.

लाइव भाषण सुनने की भी व्यवस्था
नमो की रैली में भाजपा आइटी सेल की ओर से लाइव अपडेट देकर लोगों से प्रतिक्रिया ली जायेगी. आइटी सेल के प्रभारी भानु जालान ने बताया कि नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण सुनने के लिए भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 022-45014501 पर फोन किया जा सकता है.

महापुरुषों के नाम पर होगा तोरणद्वार
महापुरुषों के नाम पर तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. पहला तोरण द्वार भगवान जगन्नाथ स्वामी के नाम पर बनाया जा रहा है. मंदिर के समीप बननेवाले इस गेट पर सिर्फ भगवान जगन्नाथ स्वामी की तस्वीर होगी. स्व कैलाशपति मिश्र, गोपाल मिश्र, अलबर्ट एक्का, सिदो-कान्हू, चांद-भौरव, निलांबर-पितांबर, बिरसा मुंडा, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, अश्वनी कुमार जैसे महापुरुषों के नाम पर तोरणद्वार बनाये जायेंगे. मैदान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी के कट आउट लगेंगे. आहार में सहयोग कर रहे 6000 परिवार: रैली में आनेवाले लोगों के लिए नमो आहार की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए राजधानी के 6000 परिवार के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. संजय सेठ ने बताया कि एक लाख पैकेट की व्यवस्था की गयी है.

रैली के लिए करोड़ों रुपये कहां से आये
प्रदेश कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की रैली में करोड़ों रुपये के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश सिन्हा ने कहा है कि भाजपा नेता यह सार्वजनिक करें कि करोड़ों रुपये कहां से प्राप्त हुए. रैली के आयोजन के लिए कहीं भ्रष्ट और गलत तरीके से प्राप्त राशि का तो उपयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची के अधिकांश होर्डिग्स पर भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं की तसवीर नजर आ रही है, जबकि होर्डिग्स लगाने के लिए नगर निगम को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है. इस बात की जानकारी दी जानी चाहिए कि कितने का भुगतान किया गया है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी भी राज्य के भाजपा नेताओं पर भरोसा नहीं कर रहे हैं, इसलिए रैली में प्रदेश के नेताओं को दरकिनार कर गुजरात से आये लोग तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जिधर देखो, उधर मोदी
जिधर देखो, उधर मोदी. शहर के प्रमुख चौक/चौराहों के साथ गलियों में भी नमो नजर आ रहे हैं. यानी हर तरफ नमो और उनका स्लोगन लिखा पोस्टर दिख रहा है. कहीं जोहार मोदी-हमार मोदी, तो कहीं नयी सोच-नयी उम्मीद. हर तरफ का नजारा यही है. राजधानी रांची ही नहीं, आसपास के शहरों व छोटे कस्बों में भी यही दृश्य है. प्रखंड मुख्यालयों के बाहर भी नमो के छोटे-बड़े होर्डिग्स व फ्लैक्स नजर आ रहे हैं.

कम पड़ रही है जगह
नरेंद्र कुमार मोदी की 29 दिसंबर की विजय संकल्प रैली के प्रचार को लेकर होर्डिग्स लगवाने के लिए अब जगह भी कम पड़ रहे हैं. पिस्का मोड़ से लेकर नामकुम तक, कांके से लेकर धुर्वा तक. हर जगह चौक/चौराहों व सड़क के किनारे कतार से होर्डिग्स लगे हुए हैं. इनके सामने निजी कंपनियों के होर्डिग्स नजर नहीं आ रहें हैं. कहीं-कहीं तो कंपनियों व संस्थानों के होर्डिग्स के उपर नमो का होर्डिग दिख रहा है.

बात तो यह भी है कि कई कंपनियों ने स्वेच्छा से कुछ दिनों के लिए अपना होर्डिग नमो के नाम कर दिया है. नमो होर्डिग्स को छोड़ इक्के-दुक्के ही होर्डिग्स-फ्लैक्स नजर आ रहे हैं. अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड, ओवरब्रिज, लालपुर, हरमू, कांटाटोली, डोरंडा, अरगोड़ा, सेक्टर इलाका, रातू रोड, कचहरी रोड का इलाका, बरियातू रोड, बूटी रोड, मोरहाबादी, हिनू, बिरसा चौक, एचइसी आवासीय परिसर, सिंह मोड़, तुपुदाना हर तरफ केवल विजय संकल्प रैली के ही होर्डिग्स और फ्लैक्स दिख रहे हैं.

नमो फ्लैक्स में ही लगे हैं सब
फ्लैक्स का काम करेनवाले शहर के करीब 10 बड़े प्रतिष्ठान नमो फ्लैक्स बनाने में ही लगे हुए हैं. कई दिनों से वे इसी काम में हैं. वहीं झंडा बनानेवाले भी इसी काम में भिड़े हुए हैं. होर्डिग्स-फ्लैक्स बनवाने का काम एक जगह से नहीं हो रहा है. न ही किसी एक विंग द्वारा यह काम केंद्रित है. ऐसे में कई जगहों पर अलग-अलग कमेटियों के लोग इसे बनवा कर लगा रहे हैं. भाजपा के विभिन्न मंडलों द्वारा भी फ्लैक्स लगवाया जा रहा है. प्रदेश स्तर पर भी होर्डिग्स लगवाये जा रहे हैं.

होर्डिग्स का ब्योरा
साइज संख्या

40गुणा 20 200

30 गुणा 20 200

20 गुणा 10 300

तीन गुणा चार 5000 सेअधिक

15000 वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था
विजय संकल्प रैली में विभिन्न वाहनों से आने वाले लोगों के लिए पार्किग की व्यवस्था की गयी है. इसमें लगभग 15000 वाहनों की पार्किग की जा सकती है. विधानसभा मैदान, शहीद मैदान, शालीमार मैदान, गोलचक्कर मैदान, एचइसी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, स्टेडियम के सटे सेक्टर फोर मैदान, धुर्वा जेपी मार्केट के समीप पार्किग स्थल बनाये जा रहे हैं. इधर बुधवार को ट्रैफिक एसपी ने रैली को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिये. सभा स्थल पर पुलिस की निगरानी के लिए चार वॉच टावर बनाये गये हैं. पुलिस अधिकारी दूरबीन के सहारे रैली स्थल की निगरानी करेंगे. सात एलक्ष्डी स्क्रीन लगाये जायेंगे.

रैली में भाग लेने का आह्वान
अमिताभ चौधरी फ्रेंड्स एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक बुधवार को शहीद जयदेव मध्य विद्यालय धुर्वा में हुई. बैठक में मोदी के विचारों से लोगों को अवगत कराया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने लोगों से मोदी की सभा में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने 29 दिसंबर की सुबह से ही क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण की ओर मैदान में जमा होने की बात कही. वहां से श्री चौधरी के नेतृत्व में रैली निकाली जायेगी. बैठक में दशमी देवी, हरीश कुमार गोप, भारत भूषण, चंद्रमोहन महतो, कमल मोदी, रीता मुंडा, शैलेंद्र महतो, विनय, रेणुका सिंह, ए अहमद, सरफराज अहमद, शिव राजगड़िया, रंजीत, स्वरूप भट्टाचार्या, मदन महतो व कमल मौजूद थे.

विभिन्न मंडलों में चलाया गया अभियान : नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर रांची महानगर के विभिन्न मंडलों मे जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को रैली में आने का न्योता दिया गया. भाजपा रांची महानगर की ओर से सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में राधा नगर, लक्ष्मी नगर, मधुकम, न्यू मधुकम आदि क्षेत्रों में पद यात्र कर लोगों से रैली में आने का आग्रह किया गया. भाजपा कोकर मंडल की ओर से अजय अग्रवाल के नेतृत्व में कोकर डिस्टलरी से कोकर चौक तक अभियान चलाया गया. इसमें डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विरेंद्र प्रसाद, जीतू चरण राम, कपिल देव प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के पूर्व अध्यक्ष सोना खान के नेतृत्व में नया सराय बस्ती में अभियान चलाया गया.

मोदी की रैली को लेकर भाजपा नेताओं को सौंपी गयी जिम्मेवारी

रांची: नरेंद्र मोदी की 29 दिसम्बर को रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में होनेवाली रैली को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में व्यवस्था संबंधी विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवीद्र राय, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह एवं रैली के संयोजक राकेश प्रसाद की उपस्थिति में रैली की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग विभागों के प्रमुख एवं उनके सहयोगियों के नाम को अंतिम रूप दिया गया. सुचारू व्यवस्था को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभागवार प्रभारी बनाया गया है. जिन्हें सौंपी गयी जिम्मेवारी

अतिथि/मीडिया आवास – गामा सिंह, प्रशासनिक समन्वयक-अजय मारू, गामा सिंह, यातायात-कामेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, रामवृक्ष ठाकुर, रंजय ओझा, भारी वाहन-प्रदीप वर्मा, छोटे वाहन-अरविंद कुमार सिंह, रेल-विजय पांडेय, चिकित्सा-डॉ राज कुमार सरावगी, डॉ समर सिंह, सूचना केंद्र – कमाल खां, प्रेम मित्तल, राजेंद्र केसरी, अमित चरण, मोहन लाल केसरी, मालती सिंह, स्वागत : रांची रेलवे स्टेशन-गुरविंदर सिंह सेठी, कृष्ण शर्मा, मुन्ना कच्छप, स्वागत : हटिया रेलवे स्टेशन- अरुण पांडेय. इन विभागों के बीच समन्वय का काम प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश देखेंगे.

भोजन-संजय सेठ, राकेश भास्कर, सुनील साहू, अरुण पांडेय, अजीत दूबे, जल-संजीव विजयवर्गीय, ब्रजनेशचंद्र विद्यार्थी, आवास-लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, डॉ राज कुमार, अरुणचंद्र गुप्ता, स्वच्छता- जवाहर प्रसाद राय. इन विभागों के बीच समन्वय का काम प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणोश मिश्र देखेंगे.

महिला आवास-आशा लकड़ा, पूनम देवी, महिला दर्शक दीर्घा-मंजु रानी, अमरावती वर्मा, मालती सिंह. इन विभागों के बीच समन्वय का काम प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय एवं महिला मोरचा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य माया सिंह देखेंगी. नगर सज्ज-सुशील कुमार दुबे, रवि प्रकाश टुन्ना, अरविंदर सिंह खुराना, सतीश सिन्हा, संजय पोद्दार, अमित सिंह, राकेश शर्मा, अभिषेक सिंह, मीडिया-प्रदीप सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, सत्येन्द्र मल्लिक, शिवपूजन पाठक, सोशल मीडिया-रवि भट्ट, शिशिर झा, कुमार कुणाल, आइटी -भानु जालान, विकास टांटिया. समन्वय का काम प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार सिंह देखेंगे. प्रचार-बालमुकुंद सहाय, शिव कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम-शैलेंद्र सिंह, धनंजय सिंह. सुरक्षा विभाग की जवाबदेही दिनेश उरांव, अनंत ओझा, रमाकांत महतो के साथ सहयोगी के रूप में सुबोध सिंह गुड्ड, पवन सिंह, पवन साहू, उमेश यादव, दीपक झा को सौंपी गयी है. दर्शक दीर्घा में व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रदेश महामंत्री अशोक भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष बिरंची नारायण के साथ सहयोग के लिए मनोज कुमार सिंह, सुबोध सिंह गुड्ड, हेमंत दास, पवन साहू, पवन सिंह को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें