28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘क्रिकेट का भगवान दोबारा आ गया मैदान में’

एक बार फिर सोशल मीडिया पर विराट कोहली का शोर है. वर्ल्ड टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोहली की ज़बरदस्त पारी के बाद लोग उनकी जम कर तारीफ़ किए जा रहे हैं. नीतीश नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "गॉड ऑफ़ क्रिकेट वापस आ गया है मैदान में." सदफ़ सईद ने लिखा, "राहुल द्रविड़ ने […]

Undefined
'क्रिकेट का भगवान दोबारा आ गया मैदान में' 4

एक बार फिर सोशल मीडिया पर विराट कोहली का शोर है.

वर्ल्ड टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोहली की ज़बरदस्त पारी के बाद लोग उनकी जम कर तारीफ़ किए जा रहे हैं.

नीतीश नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "गॉड ऑफ़ क्रिकेट वापस आ गया है मैदान में."

Undefined
'क्रिकेट का भगवान दोबारा आ गया मैदान में' 5

सदफ़ सईद ने लिखा, "राहुल द्रविड़ ने एक दफ़ा कहा था कि ऑफ़ साइड पर सिर्फ़ भगवान ही सौरव गांगुली से अच्छा खेल सकते हैं. अब रन चेज के मामले में कहना ही होगा कि सिर्फ़ भगवान ही विराट कोहली से बेहतर खेल सकते हैं."

हंसना ज़रूरी है के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "अगर फ़िल्म लगान में भुवन की जगह विराट कोहली होते तो वो इंटरवल पर ही मैच ख़त्म कर देते."

Undefined
'क्रिकेट का भगवान दोबारा आ गया मैदान में' 6

राहुल दुबे ने लिखा, "जब धोनी बैटिंग के लिए आए तो कोहली ने उनसे कहा, धोनी भाई बहुत रन बनाने है. जवाब में धोनी ने कहा, रन तो तुम्हें बनाने है. मुझे तो सिर्फ़ विनिंग शॉट मारना है."

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की तारीफ़ करते हुए लिखा, "क्या मैच था. भारतीय टीम हमें आप पर गर्व है. विराट कोहली की ज़बरदस्त पारी और धोनी की शानदार कप्तानी."

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "विराट आप आज रात ज़बरदस्त रहे. आप जीनियस हो. बेहतरीन पारी के लिए शुक्रिया. उम्मीद करते हैं ऐसी ही और पारियां देखने को मिलेंगी."

सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया, "क्या ख़ूब विराट कोहली. बड़ी स्पेशल जीत थी ये. आप ज़बरदस्त खेले."

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न ने सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कोहली की बेहतरीन पारी. उन्हें देखकर सचिन मुझे आपकी याद आ गई."

वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने कोहली के बारे में ट्वीट किया, "वो अविश्वनीय खिलाड़ी हैं. इससे ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं है."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें