ब्रसेल्स : बेल्जियम के एक शहर को आज फिर बम होने के संदेह पर खाली करा लिया गया.तुलूज नामक शहरकेएयरपोर्ट को सुरक्षाके मद्देनजर खाली कराया गया है. यह शहर राजधानी ब्रसेल्स से 600 किमी दूर है. यहां विस्फोटक होने का संदेह है.
ज्ञात हो कि कल ही आइएसआइएस के आतंकियों ने ब्रसेल्स एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट किया, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गयी थी. इस आतंकी कार्रवाई की पूरी दुनिया ने निंदा की थी. ब्रसेल्स हमले के तार पेरिस हमले से जुड़े होने की बात कही जा रही है.