22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंतर मेहनत करेंगे तो हर चीज है आसान

दक्षा वैदकर पानी कितना नरम होता है और चट्टान कितनी मजबूत, लेकिन जब पानी लगातार टकराता है, तो चट्टानों को तोड़ कर उसमें सुंदर आकृतियां बना देता है. प्रकृति की यह बात हमें संदेश देती है कि कोई भी काम अगर निरंतर किया जाए, तो आपको सफलता जरूर मिलती है. दरअसल हम इनसान की समस्या […]

दक्षा वैदकर

पानी कितना नरम होता है और चट्टान कितनी मजबूत, लेकिन जब पानी लगातार टकराता है, तो चट्टानों को तोड़ कर उसमें सुंदर आकृतियां बना देता है. प्रकृति की यह बात हमें संदेश देती है कि कोई भी काम अगर निरंतर किया जाए, तो आपको सफलता जरूर मिलती है. दरअसल हम इनसान की समस्या यही है कि हम जल्दी हार मान जाते हैं.

दुबला होना चाहते हैं, तो सोचते हैं कि रोज सुबह उठ कर एक्सरसाइज करेंगे. एक समय के बाद लगता है कि अरे यार, मैं तो दुबला ही नहीं हो रहा. और फिर हम एक्सरसाइज छोड़ देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इन तरीकों को अपनाएं.

1. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक वजह तलाशें. ऐसा इसलिए, क्योंकि हमारा दिमाग तभी कोई काम निरंतर करने की सोचता है, जब उसके पास कोई कारण होता है और वह कारण स्ट्रांग होना चाहिए.

इसलिए सबसे पहले कोई स्ट्रांग कारण तलाशें कि हमें यह लक्ष्य क्यों पूरा करना है. यह हमारे लिए क्यों जरूरी है. एक बार कारण पता कर लें, तो उसे हमेशा अपने दिमाग में रखें. 2. आप को अपना तय काम हर दिन कितनी देर करना है और कैसे करना है, इसकी प्लानिंग करें, ताकि आपका टाइम वेस्ट न हो. 3. कई बार लक्ष्य पूरा करने के प्रोसेस के बीच कोई प्रॉब्लम आ जाती है और हमें लगता है कि मेरे से यह काम नहीं होगा.

ऐसे समय में याद रखें कि हर काम में स्पीड ब्रेकर तो आयेंगे ही. इसलिए जब आप प्लानिंग करें, तो स्पीड ब्रेकर के लिए भी प्लानिंग में जगह रखें. अगर आप मकान के लिए पैसे जमा कर रहे हैं, तो यह तैयारी रखें कि रुपयों की किसी और जगह भी अचानक से जरूरत पड़ सकती है. उसके हिसाब से हर महीने रुपये बचाने की प्लानिंग करें, ताकि प्रॉब्लम आने पर आप डगमगाएं नहीं.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें