23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल गायिका हैं सीएम की पत्नी: प्रकाश झा

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए आमतौर पर किसी फ़िल्म की चर्चा उसमें मौजूद स्टार, फ़िल्म की अलग विषयवस्तु या फिर उस फ़िल्म को देश-विदेश में मिले विभिन्न अवॉर्डों से होती है. लेकिन प्रकाश झा निर्देशित ‘जय गंगाजल’ की चर्चा फ़िल्म में मौजूद एक भजन, ‘सब धन माटी’ की वजह से […]

Undefined
कुशल गायिका हैं सीएम की पत्नी: प्रकाश झा 5

आमतौर पर किसी फ़िल्म की चर्चा उसमें मौजूद स्टार, फ़िल्म की अलग विषयवस्तु या फिर उस फ़िल्म को देश-विदेश में मिले विभिन्न अवॉर्डों से होती है.

लेकिन प्रकाश झा निर्देशित ‘जय गंगाजल’ की चर्चा फ़िल्म में मौजूद एक भजन, ‘सब धन माटी’ की वजह से भी हो रही है.

‘सब धन माटी’ के अचानक चर्चा में आने का कारण है, इसकी गायिका अमृता फड़णवीस जो गायिका होने के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी भी हैं.

Undefined
कुशल गायिका हैं सीएम की पत्नी: प्रकाश झा 6

इस गाने के साथ हिंदी फ़िल्मी गायन में अपना डेब्यू कर रही अमृता कहती हैं कि वो गायन में नई नहीं हैं, "मैंने इससे पहले भी मराठी फ़िल्मों के लिए गायन किया है, लेकिन इसे बहुत आगे नहीं ले जा पाई. ‘जय गंगाजल’ एक नई शुरुआत ही समझिए."

सब धन माटी से फ़िल्मी गायकों की फ़ेहरिस्त में आने वाली अमृता इस गाने को प्रकाश झा की मर्ज़ी मानती हैं क्योंकि वो किसी दूसरी फ़िल्म का गाना रिकॉर्ड कर रही थीं जब प्रकाश को लगा कि अमृता की आवाज़ ‘सब धन माटी’ के लिए भी ठीक होगी.

वैसे अमृता मुंबई के एक्सिस बैंक की वर्ली शाखा में काम करती हैं और शास्त्रीय संगीत और गायन की उन्होंने शिक्षा ली है और यह पहली बार नहीं कि वो किसी फ़िल्म में गाना गा रही हों.

Undefined
कुशल गायिका हैं सीएम की पत्नी: प्रकाश झा 7

अमृता इससे पहले कुणाल कोहली की फ़िल्म ‘फिर से’ में भी गा चुकी हैं लेकिन न तो फ़िल्म चली और न उसके संगीत की चर्चा ही हुई.

अमृता की गायकी पर निर्देशक प्रकाश झा कहते हैं, "देखिए यह मात्र इत्तिफ़ाक है कि वह मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी हैं क्योंकि गायक के तौर पर वो बहुत उम्दा गायिका भी है."

Undefined
कुशल गायिका हैं सीएम की पत्नी: प्रकाश झा 8

प्रकाश आगे कहते हैं, "जब मैंने उनकी आवाज़ सुनी तो हम ‘सब धन माटी’ के लिए आवाज़ ढूंढ रहे थे. मुझे उनकी आवाज़ गाने के योग्य लगी और उन्होंने बहुत अच्छा गाया भी. मुझे कोई हिचक नहीं है कहने में कि वह एक कुशल गायिका हैं."

4 मार्च को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जय गंगाजल’ में कुल 12 गाने हैं, जिनमें अधिकतर भजन हैं, जिन्हें प्रकाश झा ने बैकग्राउंड स्कोर के रूप में इस्तेमाल किया है.

अमृता का गाया गीत इन 12 में एक भजन है और क्योंकि वह एक राजनीतिक परिवार की पृष्ठभूमि से हैं, इस गाने की चर्चा काफ़ी हो रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें