
जिन ख़बरों पर रहेगी नज़र उनमें हैं सेतुभारतम परियोजना की शुरुआत, कोयला घोटाला मामले और हार्दिक पटेल की ज़मानत याचिका पर सुनवाई, सीरिया पर पुतिन और यूरोपीय नेता के बीच बातचीत और एशिया कप का 10वां मैच जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका होंगे आमने-सामने.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज सेतुभारतम परियोजना शुरू करेंगे.
साथ ही वे आज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे कोयला-बिजली और सड़कों की प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री विभिन्न मंत्रालयों के तहत लागू किये जा रहे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक में आज शिरकत कर सकते हैं.

निर्वाचन आयोग राज्यसभा की 13 सीटों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन संबंधी चुनाव अधिसूचना आज जारी करेगा. छह राज्यों से निर्वाचित इन 13 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है.
चुनाव में नामांकन 12 मार्च तक लिए जाएंगे और 21 मार्च को इनके लिए मतदान होगा.

कोयला घोटाला मामले में एक स्पेशल अदालत कारोबारी नवीन जिंदल, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी नारायण राव और 13 अन्य पर आरोप तय करने को लेकर सीबीआई की चार्जशीट पर आज सुनवाई कर सकती है.
इससे पहले मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश भारत पराशर ने कहा था कि उन्हें कागज़ात, सीबीआई और आरोपी की दलीलों को देखने के लिए वक़्त चाहिए.

उधर, पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की ज़मानत याचिका पर अहमदाबाद की एक अदालत आज सुनवाई कर सकती है. हार्दिक पटेल पर देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं.

ओडिशा के कटक जिले में बांकी से बीजेडी विधायक प्रभात त्रिपाठी की ज़मानत रद्द करने संबंधी सीबीआई की याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई कर सकता है.
इससे पहले सीबीआई ने अर्थ तत्व ग्रुप चिट फ़ंड घोटाले में ओडिशा हाईकोर्ट में त्रिपाठी की ज़मानत मंज़ूर करने का विरोध किया था.

बीटी कॉटन बीज के मूल्य नियंत्रण के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज मेएको मॉनसैंटो इंडिया कंपनी की याचिका पर सुनवाई कर सकती है. मॉनसैंटो ने केंद्र सरकार के मूल्य नियंत्रण के क्रम में कुछ प्रावधान ख़ारिज करने की गुज़ारिश की थी, जिनमें केंद्र की रॉयल्टी फ़ीस निर्धारित करना शामिल है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन सीरिया में जारी युद्धविराम के बारे में आज ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल से बात करने वाले हैं.
कैमरन के ऑफिस ने एक ट्वीट में कहा कि यह बातचीत यूरोपीय नेताओं के लिए यह बताने का अवसर है कि राजनीतिक बदलाव का रास्ता खोलने के लिए युद्धविराम की ज़रूरत है.

खेलों की बात करें तो एशिया कप में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुक़ाबला होगा. यह मैच बांग्लादेश के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)