गढ़वा के रहनेवाले हैं कलाकार निशांत कुमार ओझा कलर्स चैनल के शो के प्रथम श्रेणी के अॉडिशन में मिली सफलता
कला मंच ने किया सम्मानित
गढ़वा : पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा, गढ़वा के कलाकार निशांत कुमार ओझा को कलर्स टीवी पर आयोजित होनेवाले इंडियाज गॉट टैलेंट के प्रथम श्रेणी के ऑडिशन में सफलता मिली है.
तीन मार्च को लखनऊ में दूसरे श्रेणी का ऑडिशन लिया जायेगा. इसमें सफलता मिलने पर निशांत ओझा को इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रर्दशन करने का मौका मिलेगा. सोमवार को कला मंच की ओर से निशांत को सम्मानित किया गया. साथ ही उसके सफल होने की कामना की गयी.
निशांत के ऑडिशन के लिए पटकथा मंच के निदेशक नीरज श्रीधर व सह निदेशक दिव्य प्रकाश शुक्ला ने लिखी थी. वहीं मेलॉडी संगीत महाविद्यालय के दिनेश कुमार रवि ने संगीत में सहयोग किया था.
निशांत कुमार ने बताया कि वह बॉलीवुड का एक स्थापित अभिनेता बनना चाहता है. इसके लिए वह लगन के साथ प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा श्याम नारायण पांडेय, अभिमन्यु पाठक, आनंद कुमार, नागेंद्र कुमार, जयप्रकाश राम आदि उपस्थित थे.