23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्रालय में एक ऐसी जगह वित्तमंत्री जी की भी नहीं चलती

बजट डेस्क नयी दिल्ली :आम बजट पेश होने मेंकुछही दिन का समय शेष रह गया है और इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण मेंहैं. पर, इससेजुड़े कई दिलचस्प तथ्य व बातें हैं. वित्तमंत्रालयमेंएकऐसीजगहहैं,जहांवित्तमंत्रीकीभीनहींचलती. वह जगह है वित्तमंत्रालय की बजट शाखा व बेसमेंट, जहां बजट के दस्तावेजों की छपाईहोती है. इस समारोह केदौरान पूजा अर्चना जैसे कोई […]

बजट डेस्क

नयी दिल्ली :आम बजट पेश होने मेंकुछही दिन का समय शेष रह गया है और इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण मेंहैं. पर, इससेजुड़े कई दिलचस्प तथ्य व बातें हैं. वित्तमंत्रालयमेंएकऐसीजगहहैं,जहांवित्तमंत्रीकीभीनहींचलती. वह जगह है वित्तमंत्रालय की बजट शाखा व बेसमेंट, जहां बजट के दस्तावेजों की छपाईहोती है. इस समारोह केदौरान पूजा अर्चना जैसे कोई कार्यक्रम नहीं होते.

सुरक्षा के यूं तो कड़े बंदोबस्त जनवरी से ही लागू हो जाते हैं और पत्रकारों तक का प्रवेश रोक दिया जाता है, लेकिन बजट शाखा एक ऐसा वार रूम होता है, जहां माननीय वित्तमंत्री जी की भी नहीं चलती. इसके प्रभारी होते हैं संयुक्त सचिव स्तर केएक अधिकारी. बजट की छपाई शुरू हो जाने केबाद वित्तमंत्री को भी वे कोई दस्तावेज नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्तमंत्रालय से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं देते.

नीला जैकेट हैकाफी अहम

बजट के सभी दस्तावेजों की सुरक्षा एक ‘नीला जैकेट’ करता है. इसे नीला जैकेट इसलिए भी कहते हैं क्योंकि इसमें बजट के लिए महत्वपूर्ण संख्या होती हैं. बजट बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान मंत्रालय के कुछ ही अधिकारी इस दस्तावेज को देख पाते हैं. वित्त मंत्री का भाषण, बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले ही तैयार किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें