नयी दिल्ली : वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि राजग सरकार मुद्रास्फीति को काबू में रखने में सफल रही है और अगर मौजूदा प्रवृत्ति बनी रहती है तो यह पूर्व संप्रग शासन के मुकाबले काफी कम होगी.
सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राजग सरकार ने उल्लेखनीयरूप से मुद्रास्फीति को काबू में किया है. इस दर पर 10 साल में कीमत स्तर संप्रग सरकार के कार्यकाल के मुकाबले काफी कम होगा.”
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 15 महीने से शून्य से नीचे बनी हुई है जबकि खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी अंत में 5.69 प्रतिशत रही जो रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर के दायरे में है.
कच्चा तेल एवं जिंस कीमतों में गिरावट से सरकार को कीमत स्तर काबू में रखने में मदद मिली है.
मुद्रास्फीति का रुख हालांकि इस दौरान काफी अनुकूल रहा है लेकिन सब्जियों और दलहनों सहित खाद्य पदार्थों के दाम चिंता का विषय बने रहे हैं. सिन्हा के ट्वीट में ग्राफिक के जरिये 2014 से 2024 के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति का स्तर मौजूदा रुख के लिहाज से संप्रग सरकार के कार्यकाल के 2004-2014 के मुकाबले कम रहने का अनुमान लगाया गया है.
Advertisement
राजग सरकार महंगाई दर को उल्लेखनीय रुप से काबू में रखने में सफल : सिन्हा
नयी दिल्ली : वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि राजग सरकार मुद्रास्फीति को काबू में रखने में सफल रही है और अगर मौजूदा प्रवृत्ति बनी रहती है तो यह पूर्व संप्रग शासन के मुकाबले काफी कम होगी.सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राजग सरकार ने उल्लेखनीयरूप से मुद्रास्फीति को काबू में किया है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement