23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने कहा करें एप्पल का बॉयकाट

अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों से एप्लल कंपनी का बहिष्कार करने को कहा है. ट्रंप ने कहा बॉयकाट तब जारी रहना चाहिअ जबतक कंपनी सैन बर्नारडिनो गोलीबारी कांड के एक संदिग्ध का आइफ़ोन अनलॉक नहीं कर देती. एप्पल संदिग्ध के आईफ़ोन के डेटा तक पहुंचने में मदद करने के लिए फ़ोन […]

Undefined
ट्रंप ने कहा करें एप्पल का बॉयकाट 3

अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों से एप्लल कंपनी का बहिष्कार करने को कहा है.

ट्रंप ने कहा बॉयकाट तब जारी रहना चाहिअ जबतक कंपनी सैन बर्नारडिनो गोलीबारी कांड के एक संदिग्ध का आइफ़ोन अनलॉक नहीं कर देती.

एप्पल संदिग्ध के आईफ़ोन के डेटा तक पहुंचने में मदद करने के लिए फ़ोन के सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर को तोड़ने के हुक्म को मानने से इंकार कर रही है.

एप्पल ने यूजरों की निजता का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी फोन अनलॉक करने में मदद नहीं करेगी.

Undefined
ट्रंप ने कहा करें एप्पल का बॉयकाट 4

यह फ़ोन पिछले दिसंबर कैलिफ़ॉर्निया के सैन बर्नारडिनो में गोलीबारी करने वाले दो लोगों में से एक का है. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

एक रैली में ट्रंप ने कहा, "एप्पल का तब तक बहिष्कार करें जब तक वह सूचनाएं नहीं देती है."

गुरुवार को एक अदालत ने यह आदेश दिया था कि तकनीकी कंपनी फ़ोन को अनलॉक करने में मदद करे.

हालांकि एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया था. कैलिफ़ॉर्निया की अदालत में मामले की सुनवाई 22 मार्च को होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें