
फ्लोरिडा में एक व्यक्ति पर रेस्तरां के भीतर घड़ियाल छोड़ने का आरोप लगा है.
23 वर्षीय जोशुआ जेम्स पर आरोप है कि उन्होंने वेंडीज़ रेस्तरां की खिड़की से एक घड़ियाल को भीतर दाखिल कराया.
ख़बरों के मुताबिक, जेम्स की मां का कहना है कि वो इस रेस्तरां में काम करने वाले अपने एक दोस्त के साथ मज़ाक करना चाहता था.

बाद में घड़ियाल को पकड़कर रिहाइशी इलाके से दूर छोड़ दिया गया.
ख़बरों के मुताबिक इस घड़ियाल की लंबाई लगभग एक मीटर थी. घटना बीते साल अक्तूबर की बताई जाती है लेकिन जेम्स को अब हिरासत में लिया गया है.
जेम्स की मां लिंडा ने इसे बेवकूफी भरा मज़ाक बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)