बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्र नव वर्ष के पहले दिन चीन के लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए साल में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी. चीन की माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर अपने पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘चंद्र नव वर्ष की शुरुआत होने पर आपको और आपके प्रिय जनों को नए साल की सहृदय बधाई.
नया साल आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए.” उन्होंने कहा, ‘‘कामना करता हूं कि यह साल भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती दे. मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्षों में लोगों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे.” प्रधानमंत्री ने अपने पिछले साल के चीन दौरे की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.